India vs Britain Hockey Match: भारतीय हॉकी टीम ने रचा इतिहास, ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

India vs Britain Hockey Match: भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में बड़ा कारनामा कर दिखाया। अपने एक प्रमुख खिलाड़ी को रेड कार्ड मिलने के बाद भी हार नहीं मानी और मैच को पहले बराबरी पर रखा और उसके बाद...
india vs britain hockey match  भारतीय हॉकी टीम ने रचा इतिहास  ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

India vs Britain Hockey Match: भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में बड़ा कारनामा कर दिखाया। अपने एक प्रमुख खिलाड़ी को रेड कार्ड मिलने के बाद भी हार नहीं मानी और मैच को पहले बराबरी पर रखा और उसके बाद पेनल्टी शूटआउट में ब्रिटेन (India vs Britain Hockey Match) को हरा दिया। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने इस मुकाबले में ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

चौथे क्वार्टर तक 1-1 से बराबर:

इस मैच में भारत के लिए अमित रोहितदास के बिना काफी परेशानी हुई। भारत को करीब 40 मिनट का समय 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा। लेकिन इसके बावजूद भारत ने शानदार डिफेंस करते हुए चौथे क्वार्टर तक मैच को 1-1 से बराबर रखा। भारत ने इस मैच में पहला गोल मैच के 22वें मिनट में किया। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनाल्टी कॉर्नर के मौके को भुनाया और गोल दागा। ब्रिटेन ने दूसरे क्वार्टर के 27वें मिनट गोल करके बराबरी की।

अमित रोहितदास रेड के कार्ड के चलते रहे बाहर:

पेरिस ओलंपिक में पुरुष हॉकी के क्वार्टर फाइनल में भारत की ब्रिटेन से भिड़ंत हुई। इस मुकाबले का परिणाम पेनल्टी शूटआउट से निकला। इस मैच में भारत को उस समय झटका लगा जब उनके सबसे शानदार खिलाड़ी अमित रोहितदास को रेड कार्ड दिखाया गया और वो पूरे मैच से बाहर हो गए। लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए एक गोल करते हुए मैच में शानदार डिफेंस किया। बता दें रेफरी ने रोहिदास को ब्रिटेन के एक खिलाड़ी को हॉकी स्टिक से जानबूझकर सिर में चोट पहुंचाने का दोषी माना था।

यह भी पढ़ें: 

Paris Olympic 2024: जीत के बावजूद लक्ष्य सेन को क्यों फिर खेलना होगा पहले राउंड का बैडमिंटन मैच

Paris Olympic 2024: टोक्यों में टूटा था सपना, अब पेरिस ओलिंपिक में की शानदार वापसी, कौन हैं 'पिस्टल क्वीन' मनु भाकर

Tags :

.