मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

भारतीय गेंदबाज़ों ने बरपाया कहर, इंग्लैंड की टीम 132 रनों पर हुई ढेर

India vs England T20: भारत और इंग्लैंड के बीच कोलकाता में टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी (India vs England T20) का फैसला किया। सूर्यकुमार...
09:14 PM Jan 22, 2025 IST | Akbar Mansuri

India vs England T20: भारत और इंग्लैंड के बीच कोलकाता में टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी (India vs England T20) का फैसला किया। सूर्यकुमार का ये फैसला इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों पर भारी पड़ गया। कोलकाता में भारतीय गेंदबाज़ों ने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों पर जमकर कहर बरपाया। इस मैच में इंग्लैंड की टीम 132 रनों पर ढेर हो गई। अब टीम इंडिया को जीत के लिए 132 रनों की दरकरार है।

इंग्लैंड की टीम 132 रनों पर हुई ढेर:

भारतीय गेंदबाज़ों का इस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है। पहले ही ओवर से इंग्लैंड के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया था। उसके बाद 20वें ओवर तक इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों के पवेलियन लौटने का सिलसिला जारी रहा। आखिर में इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 132 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से इस मैच में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। जबकि अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल ने 2-2 सफलता अर्जित की।

बटलर ने खेली कप्तानी पारी:

कोलकाता में इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी बिल्कुल नाकाम रही है। बल्लेबाज़ी के लिए आसान इस पिच को इंग्लैंड के बल्लेबाज़ नहीं भांप पाए। हालांकि इंग्लैंड के लिए उनके कप्तान जोस बटलर ने शानदार पारी खेली। बटलर ने इस मैच में 44 गेंदों पर 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। लेकिन एक तरफ से विकेट गिरने के सिलसिले में आखिर उनका धैर्य भी जवाब दे गया। उनके विकेट गिरने के साथ ही इंग्लैंड की सारी उम्मीद खत्म हो गई।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतः अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।

इंग्लैंड: बेन डकेत, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जैमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।

ये भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुराने चेहरों पर खेला दांव

Tags :
IND vs ENGIND vs ENG live scoreIND vs ENG Test live scoreIND vs ENG Test matchIND vs ENG Test match live scoreIndia Vs EnglandIndia vs England live scorelive cricket online score

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article