मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

कटक में जीत के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान, खिलाड़ियों को दी चेतावनी

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच कटक के मैदान पर वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच में धमाकेदार (IND vs ENG) शतक जड़कर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को बड़ी जीत दिलाई।...
02:52 PM Feb 10, 2025 IST | Akbar Mansuri

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच कटक के मैदान पर वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच में धमाकेदार (IND vs ENG) शतक जड़कर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को बड़ी जीत दिलाई। इसके साथ ही मेहमान टीम ने टी-20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज भी गंवा दी। भारत ने इस मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया। इस मैच में जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान ने अपने खिलाड़ियों की तारीफ़ करते हुए उनके चेतावनी भी दे डाली।

रोहित शर्मा का बड़ा बयान

भारतीय कप्तान कटक में अपने पुराने अंदाज़ में वापस लौट आए। रोहित शर्मा ने कटक में जीत के बाद अपने खिलाड़ियों को खूब सहराया। रोहित शर्मा ने कहा कि "शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर से मुझे इस पारी में काफी सहयोग किया। मुझे गिल के साथ बल्लेबाज़ी करने में काफी आनंद आ रहा था। वो एक बेहतरीन खिलाड़ी है और किसी भी परिस्थिति में बखूबी खेलना जानता है अगर मैं सही हूं तो नंबर भी गिल के साथ हैं।"

रोहित ने दी खिलाड़ियों को दी चेतावनी

चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले टीम के शानदार प्रदर्शन पर रोहित ने कहा कि ''हमारा लक्ष्य सिर्फ टीम के रूप में बेहतर होना है। टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हर परिस्थिति में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। सभी खिलड़ियों को अपना टारगेट पता है। इसके साथ ही खिलाड़ियों को अपनी जिम्मेदारी पहचानी होगी और उसके हिसाब से खेल दिखाना होगा।''

रोहित शर्मा की धमाकेदार पारी से जीता भारत

कटक में खेले गए दूसरे मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 304 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 44.3 ओवरों में 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जमाया। रोहित ने 90 गेंदों पर 12 चौके और सात छक्कों की मदद से 119 रन बनाए। जबकि शुभमन गिल ने 60 रनों की पारी खेलने में कामयाब हुए।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर

Tags :
England Cricket TeamIND vs ENGIND vs ENG 2nd ODIIndia Vs EnglandIndian Cricket TeamRohit sharma statement

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article