मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

टेस्ट क्रिकेट में ख़राब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा, पिछले सात पारियों में बनाए सिर्फ इतने ही रन

India Vs New Zealand: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया (India Vs New Zealand) के स्पिनर्स ने कीवी टीम को पहली पारी...
09:30 PM Oct 24, 2024 IST | Akbar Mansuri

India Vs New Zealand: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया (India Vs New Zealand) के स्पिनर्स ने कीवी टीम को पहली पारी में सिर्फ 259 रनों पर ढेर कर दिया। पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद ये टीम इंडिया के लिए राहतभरा प्रदर्शन माना जा रहा है। लेकिन टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ख़राब रही। टीम के कप्तान रोहित शर्मा पहली पारी में खाता खोले बिना आउट हो गए। उन्हें टिम साउथी ने बिना खाते खोले आउट किया।

ख़राब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा:

टी-20 क्रिकेट को अलविदा कह चुके रोहित शर्मा अपना सारा फोकस टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट पर लगाना चाहते हैं। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ समय उनके विपरीत ही रहा है। रोहित शर्मा के बल्ले से टेस्ट में कोई बड़ी पारी निकले काफी समय हो गया। इस सीरीज के पहले टेस्ट में पहली पारी में रोहित शर्मा सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए थे। हालांकि दूसरी पारी में उन्होंने 52 रन जरूर बनाए, लेकिन वो टीम को हार से नहीं बचा पाए।

सात पारियों में बनाए सिर्फ इतने ही रन:

रोहित शर्मा के हाल ही के टेस्ट आंकड़ों पर नज़र डाले तो उनका प्रदर्शन काफी साधारण रहा है। उनके बल्ले से पिछले सात पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक निकला है। इसमें पांच पारियों में तो वो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट शतक इस साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा था। लेकिन उसके बाद से उनका बल्ला बिल्कुल खामोश नज़र आ रहा है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वो टीम के लिए परेशानी बढ़ा सकते हैं।

259 रनों पर सिमट गई कीवी पारी:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज़ों का दबदबा देखने को मिला है। इस मैच में कीवी टीम की पहली पारी सिर्फ 259 रनों पर सिमट गई। इस पारी में भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने सात और आर. अश्विन ने तीन विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

Tags :
INDIAindia vs new zealandIndia Vs New Zealand 2nd TestIndia Vs New Zealand hindi newsIndia Vs New Zealand newsIndia vs New Zealand Test Seriesnew zealandRohit Sharma

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article