महिला टी-20 विश्वकप के पहले मैच में टीम इंडिया की हार, न्यूज़ीलैंड ने दर्ज की बड़ी जीत

Womens T20 World Cup: महिला टी-20 विश्वकप 2024 की शुरुआत टीम इंडिया के लिए सही नहीं रही। भारतीय महिला टीम को पहले ही मैच में बड़ी हार का सामना करना पड़ा। पहले टीम इंडिया (Womens T20 World Cup) के गेंदबाज़ों...
महिला टी 20 विश्वकप के पहले मैच में टीम इंडिया की हार  न्यूज़ीलैंड ने दर्ज की बड़ी जीत

Womens T20 World Cup: महिला टी-20 विश्वकप 2024 की शुरुआत टीम इंडिया के लिए सही नहीं रही। भारतीय महिला टीम को पहले ही मैच में बड़ी हार का सामना करना पड़ा। पहले टीम इंडिया (Womens T20 World Cup) के गेंदबाज़ों का लचर प्रदर्शन देखने को मिला। उसके बाद भारतीय बल्लेबाज़ों ने पूरी लुटिया ही डुबो दी। इस हार से भारत के टी-20 विश्वकप अभियान को बड़ा झटका लगा है। अब टीम इंडिया पर एक और हार के साथ विश्वकप से बाहर होने का खतरा बन गया है।

न्यूज़ीलैंड ने दर्ज की बड़ी जीत:

भारत के खिलाफ कीवी खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। पहले ही ओवर से न्यूज़ीलैंड की बल्लेबाज़ों ने तूफानी बल्लेबाज़ी की। उसके बाद उनके गेंदबाज़ों का भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। जिसके चलते कीवी टीम को इस मैच में 58 रनों से बड़ी जीत मिली। इस जीत के साथ न्यूज़ीलैंड की टीम ग्रुप में टॉप स्थान पर चली गई। हालांकि अभी एक ही मैच हुआ है।

कैसा रहा मैच का हाल:

महिला टी-20 के इस मैच में दुबई के स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 160 रन बना दिए। इसके जवाब में टीम इंडिया केवल 102 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह इस मैच में कीवी टीम ने 58 रनों के अंतर से यह मुकाबला अपने नाम किया। भारतीय महिला टीम ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप की बेहद निराशाजनक शुरुआत रही। अब भारत की सेमीफाइनल में जाने की राह काफी मुश्किल दिखाई देने लग गई है।

क्षेत्ररक्षण में भी नहीं दिखा दम:

विश्वकप से पहले टीम इंडिया ने अपनी फील्डिंग को लेकर विशेष ध्यान दिया था। लेकिन कीवी टीम के खिलाफ पहले मैच में भारतीय क्षेत्ररक्षण बिल्कुल लचर दिखाई दिया। इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने विकेट के कई आसान मौके छोड़ दिए। इसके अलावा ग्राउंड फील्डिंग भी भारत की इतनी अच्छी दिखाई नहीं दी।

ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे के लिए इंग्लैंड टीम का एलान, इस खिलाड़ी को मिली पहली बार जगह

Tags :

.