न्यूजीलैंड ने फाइनल में जीता टॉस, फाइनल से पहले कीवी टीम को बड़ा झटका
Champions Trophy Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। यह फाइनल (Champions Trophy Final) मुकाबला यूएई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच से पहले न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने बताया कि प्रमुख गेंदबाज़ मैट हेनरी रिकवर नहीं हो पाए और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह नाथन स्मिथ को प्लेइंग 11 में मौका मिला है।
फाइनल से पहले कीवी टीम को बड़ा झटका
भारत के खिलाफ फाइनल मैच में टॉस जीतने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने बताया कि प्रमुख पेसर मैट हेनरी रिकवर नहीं हो पाए और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह नाथन स्मिथ को प्लेइंग-11 में मौका मिला है। बता दें कि 4 मैचों में मैट हेनरी ने 10 विकेट लिए थे। अब उनके बिना खिताबी मैच में उतरना न्यूजीलैंड के लिए आसान नहीं होगा।
भारत ने हारा लगातार 15वां टॉस
भारतीय टीम ने वनडे में लगातार 15वां टॉस गंवाया है। टीम 2023 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के मैच के बाद से कोई टॉस जीत नहीं सकी है। इस दौरान भारतीय टीम 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज, श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज, इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सभी पांच मैचों में टॉस गंवा चुकी है।
फाइनल मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी।
न्यूजीलैंड- मिचेल सेंटनर (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम, माइकल ब्रेसवेल, काइल जेमीसन, विल ओरौर्के, नाथन स्मिथ।
यह भी पढ़ें:
विराट कोहली की घुटने की चोट कितनी गंभीर..? अब उनकी इंजरी पर आया ये बड़ा अपडेट सामने