भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना, पाक टीम करेगी पहले बल्लेबाज़ी, देखें प्लेइंग 11

India vs Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच आज मुकाबला दुबई के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तानी टीम (India vs Pakistan) के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने...
भारत और पाकिस्तान का आमना सामना  पाक टीम करेगी पहले बल्लेबाज़ी  देखें प्लेइंग 11

India vs Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच आज मुकाबला दुबई के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तानी टीम (India vs Pakistan) के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने अपने शुरुआती मैच में बांग्लादेश को हराया था। जबकि पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से करारी हार झेलनी पड़ी। अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान के लिए ये मैच अहम है।

इमाम उल हक की वापसी

इस मैच में पाकिस्तान की टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ हैं। टीम के प्रमुख बल्लेबाज़ फखर ज़मान चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से हट गए हैं। उनकी जगह टीम में इमाम उल हक की वापसी हुई हैं। जबकि दूसरी तरफ भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस मैच में पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीता है और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता हैं। वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम लगातार 12वें मैच में टॉस हार गई है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने वनडे में लगातार टॉस हारने का अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले यह कीर्तिमान नीदरलैंड टीम के नाम था। ये टीम लगातार 11 वनडे मैचों में टॉस हारी थी। भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से लेकर अब तक लगातार 12 बार टॉस गंवाए हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी।

पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

यह भी पढ़ें:

विराट कोहली की घुटने की चोट कितनी गंभीर..? अब उनकी इंजरी पर आया ये बड़ा अपडेट सामने

Tags :

.