मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

12 साल बाद वेस्टइंडीज का भारत दौरा, दो टेस्ट मैचों की होगी सीरीज

West Indies Cricket Team: आईपीएल की शुरुआत के बीच टीम इंडिया के आगामी सीरीज को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही हैं। इस साल के अंत में वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीम भारत का दौरा करेगी। इसमें ख़ास बात...
10:04 PM Mar 22, 2025 IST | Akbar Mansuri

West Indies Cricket Team: आईपीएल की शुरुआत के बीच टीम इंडिया के आगामी सीरीज को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही हैं। इस साल के अंत में वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीम भारत का दौरा करेगी। इसमें ख़ास बात यह हैं कि भारतीय टीम के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम करीब एक दशक बाद टेस्ट सीरीज खेलने भारत आ रही हैं। भारत इस साल अक्टूबर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 12 साल के अंतराल के बाद वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगा।

12 साल बाद वेस्टइंडीज का भारत दौरा

वेस्टइंडीज की टीम करीब 12 साल बाद भारत का दौरा करेगी। इस दौरे पर वेस्टइंडीज की टीम भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। बीसीसीआई ने दी जानकारी के मुताबिक दो अक्टूबर से मोहाली में पहले टेस्ट में और 10 अक्टूबर से दूसरे टेस्ट में कोलकाता में वेस्टइंडीज से आमने-सामने होगी। इससे पहले वेस्टइंडीज़ ने भारतीय सरजमीं पर 2013 में आखिरी बार भारत में टेस्ट सीरीज खेली थी।

दक्षिण अफ्रीका की टीम भी करेगी भारत का दौरा

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद भारतीय टीम अपनी सरजमीं पर साउथ अफ्रीका भिड़ेगी। दक्षिण अफ्रीकी टीम दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों के लिए भारत आएगी। टी-20 सीरीज से दोनों टीमों को अगले वर्ष भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारी का मौका मिलेगा। इस सीरीज का पहला वनडे 30 नवंबर को रांची में, दूसरा वनडे तीन दिसंबर को रायपुर में और अंतिम वनडे छह दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा।

इस साल भारत में होगा महिला वनडे विश्व कप

भारत इस साल सितंबर में आईसीसी महिला वनडे विश्व कप की मेजबानी करेगा। फिलहाल महिला विश्व कप की तारीखों का एलान नहीं हुआ हैं लेकिन विशाखापत्तनम में पहला मैच खेला जाएगा। गुवाहाटी, मुल्लांपुर (पंजाब), तिरुअनंतपुरम और इंदौर में भी इसके मैच खेले जाएंगे। फाइनल के लिए स्थान अभी तय नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का होली से पहले बड़ा धमाका, चैम्पियंस ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

Tags :
Duleep TrophySouth africa cricket teamsouth africa tour to indiawest india tour to india

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article