मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान, इन चार नए खिलाड़ियों को मिला मौका

India Women: भारतीय टीम के खिलाफ न्यूज़ीलैंड की पहली टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इन दोनों टीमों के बीच यह सीरीज खेली जाएगी। इसको लेकर टीम इंडिया (India Women) का...
10:03 PM Oct 17, 2024 IST | Akbar Mansuri
India Women: भारतीय टीम के खिलाफ न्यूज़ीलैंड की पहली टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इन दोनों टीमों के बीच यह सीरीज खेली जाएगी। इसको लेकर टीम इंडिया (India Women) का एलान हो चुका है। टीम इंडिया की कप्तानी का जिम्मा एक बार फिर हरमनप्रीत कौर को ही सौंपा गया है। टीम इंडिया में चार अपकैप्ड खिलाड़ियों को पहली बार टीम में जगह मिली है।
चार नए खिलाड़ियों को मिला मौका:

टीम इंडिया में इस वनडे सीरीज के लिए कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। जबकि टीम में चार नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसमें तेजल हसबनीस, सयाली सतगरे और प्रिया मिश्रा शामिल हैं। जबकि साइमा ठाकोर को भी अपने पदार्पण का इंतजार रहेगा है। वनडे सीरीज में स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया गया है। इस सीरीज के तीनों मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे।

हरमनप्रीत की कप्तानी बरक़रार:

फिलहाल टीम इंडिया कमान एक बार फिर हरमनप्रीत को ही सौंपी गई है। माना जा रहा था कि महिला टी-20 में टीम इंडिया के साधारण प्रदर्शन के बाद टीम की कप्तानी में बदलाव किया जा सकता है। लेकिन इस सीरीज में एक बार फिर हरमनप्रीत को ही कप्तानी का जिम्मा मिला है। ऐसे में अब आगे भी इसमें बदलाव होता दिखाई नहीं दे रहा है।

वनडे सीरीज के लिए टीम इस प्रकार है:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, डी हेमलता, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यस्तिका भाटिया, उमा छेत्री, सयाली सतगरे, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, तेजल हसबनीस, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा, राधा यादव और श्रेयंका पाटिल।

ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

Tags :
Harman Preet KaurIndia Women vs New ZealandIndian Women Cricket teamINDW vs NZWINDW vs NZW ODI SeriesRicha Ghoshsmriti mandhana

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article