मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indian Cricket Team: T20 वर्ल्ड कप जीतकर स्वदेश लौटी भारतीय टीम, PM से मुलाकात के बाद मुंबई में भव्य रोड शो

Indian Cricket Team नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर स्वदेश लौट आई है। दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर टीम इंडिया का भव्य स्वागत किया गया। दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद टीम इंडिया सबसे पहले इमीग्रेशन संबंधी...
10:44 AM Jul 04, 2024 IST | Amit Jha

Indian Cricket Team नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर स्वदेश लौट आई है। दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर टीम इंडिया का भव्य स्वागत किया गया। दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद टीम इंडिया सबसे पहले इमीग्रेशन संबंधी प्रक्रियाओं से गुजरी। टीम का स्वागत करने के लिए तिरंगा और खिलाड़ियों के पोस्टर के साथ भारी संख्या में फैंस दिल्ली हवाई अड्डा पहुंचे थे।

टीम के लिए विशेष बस

इसके बाद टीम इंडिया विशेष बस से आईटीसी मौर्या होटल के लिए रवाना हो गई। इस दौरान भारतीय टीम की एक झलक पाने के लिए कई भारी संख्या में फैंस दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे। टीम इंडिया के एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही प्रशंसक भारत-भारत के नारे लगाने लगे। भारतीय टीम तूफान के चलते 3 दिन बारबाडोस में फंसी रही। आखिरकार भारतीय टीम आज ( बुधवार, 4 जुलाई) सुबह ग्रांटली एडम्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विशेष विमान के जरिए दिल्ली पहुंची।

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात

दिल्ली एयरपोर्ट से भारतीय टीम के खिलाड़ी आईटीसी मौर्या पहुंचे। टीम पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाली है। टीम इंडिया के लिए विशेष रूप से केक का इंतजाम किया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी नाश्ते पर भारतीय टीम का स्वागत करने वाले हैं। भारतीय टीम के साथ कोच राहुल द्रविड़ के साथ अन्य स्टाफ भी प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वाले हैं।

 

 

मुंबई में भव्य रोड शो

पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद टीम इंडिया विशेष विमान से मुंबई के लिए रवाना होने वाली है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, "वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया की विजय परेड में हमारे साथ शामिल हों हमारे साथ जश्न मनाने के लिए 4 जुलाई को शाम 5:00 बजे मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम पहुंचें। तारीख याद रखें।"

ट्रॉफी के साथ दिखे खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत टीम के कई खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ दिखाई दे रहे हैं। एयरपोर्ट पर रोहित शर्मा भी ट्रॉफी लहराते नजर आए।

ये भी पढ़ें: Mallikarjun Kharge Statement: मल्लिकार्जुन खड़गे का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- "झूठ बोलने और गुमराह करने की आदत"

ये भी पढ़ें: Pandit Pradeep Mishra: हाथरस हादसे से भी नहीं लिया सबक, गंदगी और कीचड़ में जारी रहेगी पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा

Tags :
BCCIDelhi AirportIndian Cricket TeamIndian Cricket Team newsJai ShahPM Narendra ModiRahul DravidRoad Show in MumbaiRohit SharmaT20 WORLD CUPTeam IndiaTeam India Meet PM ModiVirat Kohli

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article