मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

स्मृति मंधाना ने वनडे में किया बड़ा कारनामा, भारत ने आयरलैंड को 6 विकेट से हराया

IND W vs IRE W: भारतीय महिला टीम और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया (IND W vs IRE W) का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।...
06:30 PM Jan 10, 2025 IST | Akbar Mansuri

IND W vs IRE W: भारतीय महिला टीम और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया (IND W vs IRE W) का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 छह विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मैच में टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने बड़ा कारनामा कर दिखाया।

मंधाना ने पूरे किए वनडे में 4000 रन:

बता दें आयरलैंड के खिलाफ इस सीरीज से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ भी मंधाना का बल्ला खूब गरजा था। स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 29 गेंद में 41 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। भारत के लिए वनडे में सबसे अधिक रन मिताली राज (7,805) के नाम दर्ज है।

भारत ने आयरलैंड को 6 विकेट से हराया:

राजकोट के मैदान पर खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। मेहमान टीम ने अपने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 34.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

गैबी लुईस ने खेली कप्‍तानी पारी:

भारतीय सरजमीं पर आयरलैंड की टीम भले ही मैच नहीं जीत पाई, लेकिन उनकी कप्तान गैबी लुईस ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए फैंस का दिल जीत लिया। गैबी लुईस ने 129 गेंदों का सामना करते हुए 92 रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने 15 चौके भी लगाए। हालांकि वो शतक से सिर्फ आठ रन दूर रह गई।

ये भी पढ़ें: भारत की हार के तीन बड़े कारण, ऑस्‍ट्रेलिया ने 10 साल बाद जमाया ट्रॉफी पर कब्जा

Tags :
Gaby LewisIND W vs IRE WIND W vs IRE W newsIndia WomenIndia Women vs Ireland WomenIreland WomenIreland Womens tour of IndiaLeah Paulsmriti mandhana

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article