महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

INDW vs PAKW: महिला टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया ने दमदार वापसी की। दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस...
महिला टी 20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी  पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

INDW vs PAKW: महिला टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया ने दमदार वापसी की। दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच (INDW vs PAKW) में टीम इंडिया की गेंदबाज़ों ने जबरदस्त गेंदबाज़ी करते हुए पाक टीम को 105 रनों पर ही रोक दिया। इसके बाद बल्लेबाज़ी में शेफाली वर्मा और हमरमनप्रीत कौर ने मैच जिताऊ पारी खेली।

पाकिस्तान ने बनाए 105 रन:

दुबई के मैदान पर पाकिस्तान की बल्लेबाज़ कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाई। शुरूआती झटकों से पाकिस्तान से उभर नहीं पाई। एक समय पाक टीम का स्कोर 100 रन भी बनता दिखाई नहीं दे रहा था। लेकिन निदा दार ने 28 रनों की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचा दिया। उनके अलावा पाकिस्तान की कोई बल्लेबाज़ बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हो पाई। पाकिस्तान की छह बल्लेबाज़ तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाई।

अरुंधति रेड्डी की घातक गेंदबाज़ी:

इस मैच में भारतीय गेंदबाज़ों ने जीत में बड़ा योगदान दिया। पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। गेंदबाज़ी में भारत के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा विकेट अरुंधति रेड्डी ने लिए। अरुंधति ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए तीन पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके अलावा श्रियंका पाटिल ने किफायती गेंदबाज़ी करते हुए दो बड़ी सफलता हासिल की।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल:

पाकिस्तानी महिला टीम 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 105 रनों का स्कोर बनाया है। पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी में निदा डार ने 28 रनों की पारी खेली। जबकि भारत की तरफ से गेंदबाजी में अरुंधती रेड्डी ने 3 जबकि और श्रेयंका पाटिल ने 2 विकेट हासिल किए हैं। टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। शेफाली वर्मा ने इस मैच में 35 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली। जबकि हरमनप्रीत कौर ने 29 रनों की पारी खेली।

ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे के लिए इंग्लैंड टीम का एलान, इस खिलाड़ी को मिली पहली बार जगह

Tags :

.