INDW vs PAKW: टीम इंडिया बल्लेबाज़ी ने बढ़ाई चिंता, पाकिस्तान के खिलाफ मुश्किल मिली जीत

INDW vs PAKW Highlights: महिला टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। टीम इंडिया के सामने इस मैच में पाक टीम ने 106 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसको टीम इंडिया (INDW vs...
indw vs pakw  टीम इंडिया बल्लेबाज़ी ने बढ़ाई चिंता  पाकिस्तान के खिलाफ मुश्किल मिली जीत

INDW vs PAKW Highlights: महिला टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। टीम इंडिया के सामने इस मैच में पाक टीम ने 106 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसको टीम इंडिया (INDW vs PAKW Highlights) ने चार विकेट खोकर हासिल किया। इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी कुछ ख़ास नहीं रही। ओपनर स्मृति मंधाना की फॉर्म टीम के लिए चिंता बन चुकी है। शेफाली वर्मा और जेमिमा ने भले ही कुछ रन बनाए लेकिन उनकी भी धीमी बल्लेबाज़ी देखने को मिली।

शेफाली वर्मा की धीमी बल्लेबाज़ी:

बता दें इस मैच में भले ही टीम इंडिया ने जीत दर्ज की हो लेकिन अभी बल्लेबाज़ी में वो दम दिखाई नहीं दे रहा है। इस मैच के लिहाज से टीम इंडिया को भले ही जीत मिल गई होगी। स्मृति मंधाना इस मैच में सिर्फ सात रन बनाकर आउट हो गई। जबकि शेफाली वर्मा ने बेहद धीमी बल्लेबाज़ी की। टी-20 में यह शेफाली की सबसे धीमी बल्लेबाज़ी रही। इससे पहले उन्होंने कभी इस तरह बल्लेबाज़ी नहीं की। ऐसे में खिताब जीतने के लिए टीम इंडिया को बल्लेबाज़ी में सुधार करना होगा।

स्मृति मंधाना फिर रही नाकाम:

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ रन बनाने में नाकाम रही स्मृति मंधाना इस मैच में कुछ ख़ास नहीं कर पाई। पाकिस्तान के खिलाफ भारत के सामने सिर्फ 106 रनों का लक्ष्य था। लेकिन स्मृति मंधाना 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। इससे उनके फैंस काफी निराश हुए। हालांकि उनकी जोड़ीदार शेफाली वर्मा ने इस मैच में 35 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली। इस मैच में जेमिमा रोड्रिगेज की भी शानदार बल्लेबाज़ी देखने को मिली।

हरमनप्रीत कौर ने दिलाई जीत:

इस मैच में भारत के सामने पाकिस्तान ने सिर्फ 106 रनों का टारगेट रखा था। टीम इंडिया ने इस मैच को छह विकेट से अपने नाम किया। शेफाली वर्मा ने इस मैच में 32 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। जबकि कप्तान हरमनप्रीत ने रन बनाकर टीम को जीत के पार पहुंचा। ऋचा घोष इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाई। हालांकि मैच के अंतिम समय कप्तान हरमनप्रीत कौर गर्दन में दर्द के चलते रिटायर्ड हर्ट हुई।

ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

Tags :

.