मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Vinesh Phogat Disqualified: IOA ने विनेश फोगाट की अयोग्यता पर UWW के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया- खेल मंत्री

Vinesh Phogat Disqualified: पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में बुधवार को पूरा देश महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के गोल्ड जीतने की दुआ कर रहा था। इसी बीच अचानक से उनके ओलंपिक से अयोग्य ठहराकर बाहर होने की...
05:46 PM Aug 07, 2024 IST | Manoj Kumar Sharma

Vinesh Phogat Disqualified: पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में बुधवार को पूरा देश महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के गोल्ड जीतने की दुआ कर रहा था। इसी बीच अचानक से उनके ओलंपिक से अयोग्य ठहराकर बाहर होने की खबर ने देशवासियों का दिल तोड़ दिया। इस मुद्दे की गूंज देश में भी सुनाई दी। संसद में देश के केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया (Sports Minister Mansukh Mandaviya) ने सफाई पेश की। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा?

खेल मंत्री ने कहा, "भारतीय पहलवान विनेश फोगट को 50 किलोग्राम वर्ग में अधिक वजन होने के कारण पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित किया गया है। फोगाट का अयोग्य ठहराए जाने के बाद भारतीय ओलंपिक संघ (Indian Olympic Association) ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (United World Wrestling) के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है।"

लोकसभा में बयान देते हुए खेल मंत्री ने कहा, "आईओए अध्यक्ष पीटी उषा (PT Usha) अभी पेरिस में हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उनसे बात की और उन्हें इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है।" उन्होंने कहा कि सरकार ने उन्हें निजी स्टाफ सहित हर सुविधा प्रदान की है।

आईओए ने बयान में क्या कहा?

भारतीय ओलंपिक दल द्वारा पहले जारी किए गए एक बयान में कहा था, "पूरी रात टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम अधिक था। इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है। वह अपने मौजूदा मुकाबलों पर ध्यान केंद्रित करना चाहेगा।"

गोल्ड की प्रबल दावेदार थीं फोगाट

विनेश फोगाट जिस लय के साथ प्रदर्शन कर रही थी वह गोल्ड की प्रबल दावेदारी थीं। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 की गोल्ड मेडलिस्ट को हराया था। मंगलवार रात को सेमीफाइनल में उन्होंने क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मैन लोपेज़ को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराकर फाइनल का टिकट कटाया था। विनेश फोगट के अयोग्य घोषित किए जाने के बाद अब युस्नेलिस गुजमैन लोपेज और सारा एन हिल्डेब्रांट के बीच गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला होगा।

यह भी पढ़ें:

Vinesh Phogat Disqualified: विनेश फोगाट किस नियम के तहत हुईं ओलंपिक से बाहर? जानिए विस्तृत जानकारी

Vinesh Phogat Disqualified: विनेश फोगाट फाइनल से पहले अयोग्य घोषित हुईं, ये बड़ी वजह आई सामने

Tags :
female wrestler Vinesh PhogatIndian Olympic Associationparis olympicsParis olympics 2024prime minister narendra modiPT UshaSports Minister Mansukh MandaviyaUnited World WrestlingVinesh Phogatvinesh phogat disqualifiedखेल मंत्री मनसुख मंडावियापीटी उषापेरिस ओलंपिकपेरिस ओलंपिक 2024प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीभारतीय ओलंपिक संघमहिला पहलवान विनेश फोगाटयूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंगविनेश फोगाट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article