रहाणे के बल्ले से निकला आईपीएल 2025 का पहला अर्धशतक, आरसीबी को मिला 175 रनों का टारगेट
KKR vs RCB: आईपीएल 2025 का पहला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जा रहा है। अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन की शतकीय साझेदारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के सामने 175 रन का लक्ष्य रखा है। इस मैच में केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी 56 रनों की पारी खेली।
रहाणे के बल्ले से निकला आईपीएल 2025 का पहला अर्धशतक
अजिंक्य रहाणे ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी 56 रनों की पारी खेली। यह उनके आईपीएल करियर का 31वां और RCB के खिलाफ 5वां अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने केवल 25 गेंदों में पूरा किया। इसके साथ ही रहाणे आईपीएल 2025 में अर्धशतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने सुनील नरेन (44) के साथ तेजी से पारी को आगे बढ़ाया और बड़े-बडे शॉट लगाए।
कुछ ऐसी रही केकेआर की पारी
केकेआर ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 174 रन बनाए। केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में क्विटंन डिकॉक को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ चार रन बना सके। इसके बाद मोर्चा सुनील नरेन और अजिंक्य रहाणे ने संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 55 गेंदों में 103 रनों की तूफानी साझेदारी हुई। आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या ने तीन जबकि जोश हेजलवुड ने दो विकेट चटकाए। इसके अलावा यश दयाल, रसिख सलाम और सुयश शर्मा को एक-एक सफलता मिली।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का होली से पहले बड़ा धमाका, चैम्पियंस ट्रॉफी पर जमाया कब्जा