IPL 2025: रिकी पोंटिंग को पंजाब किंग्स ने बनाया टीम का हेड कोच

IPL 2025: आईपीएल के अगले सीजन के लिए अभी से टीमों में बदलाव की प्रक्रिया देखने को मिल रही है। अब पंजाब किंग्स से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब किंग्स (IPL 2025) ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व...
ipl 2025  रिकी पोंटिंग को पंजाब किंग्स ने बनाया टीम का हेड कोच

IPL 2025: आईपीएल के अगले सीजन के लिए अभी से टीमों में बदलाव की प्रक्रिया देखने को मिल रही है। अब पंजाब किंग्स से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब किंग्स (IPL 2025) ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को अपना हेड कोच नियुक्त किया है। इससे पहले रिकी पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रह चुके हैं। अब उनका दिल्ली कैपिटल्स के साथ करार खत्म हो गया हैं।

ट्रेवर बेलिस की जगह लेंगे पोंटिंग:

आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करती आ रही है। लेकिन इसके बावजूद टीम ने एक बार भी खिताब नहीं जीता है। बता दें इससे पहले पंजाब किंग्स के हेड कोच के रूप में ऑस्ट्रेलिया के ही ट्रेवर बेलिस यह जिम्मेदारी निभा रहे थे। अब उनकी जगह रिकी पोंटिंग को पंजाब ने अपना हेड कोच बनाया है। पंजाब किंग्स ने फ्रेंचाईजी ने इसकी आधिकारिक घोषणा की। आईपीएल 2025 में अब पोंटिंग पंजाब किंग्स के साथ नज़र आएंगे।

7 साल से दिल्ली के साथ जुड़े थे पोंटिंग:

आईपीएल से पोंटिंग का काफी पुराना नाता रहा है। बतौर खिलाड़ी के रूप में पोंटिंग आईपीएल में खेल चुके हैं। इसके बाद उन्होंने कोचिंग के रूप में पहले मुंबई इंडियंस के साथ काफी समय बिताया और उसके बाद पिछले सात साल से पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स के साथ कोचिंग की भूमिका अदा कर रहे थे। बता दें पोंटिंग के हेड कोच बनाए जाने की जानकारी पंजाब किंग्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस को दी।

नए चैलेंज के लिए उत्साहित हूं: पोंटिंग

बता दें पंजाब किंग्स के हेड कोच बनाए जाने के बाद रिकी पोंटिंग काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। उन्होंने इसको लेकर कहा कि ''मुझे खुशी है कि पंजाब किंग्स ने मुझे हेड कोच की जिम्मेदारी दी है। नए चैलेंज के लिए उत्साहित हूं। मेरी टीम मैनेजमेंट और टीम ऑनर से एक लंबी बातचीत के बाद यह फैसला किया गया है।''

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने गौतम गंभीर को लेकर कहीं ये बात, बताया राहुल द्रविड़ की कोचिंग से कितने अलग गंभीर...?

Tags :

.