मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

आईपीएल 2025 में पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच, देखें पूरा कार्यक्रम

IPL 2025: आईपीएल 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आईपीएल का पहला मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (IPL 2025) के बीच होगा। इस बार आईपीएल पूरे 65...
04:23 PM Feb 17, 2025 IST | Akbar Mansuri

IPL 2025: आईपीएल 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आईपीएल का पहला मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (IPL 2025) के बीच होगा। इस बार आईपीएल पूरे 65 दिनों तक चलेगा। इस दौरान कुल 74 मुकाबले होंगे। पूरे टूर्नामेंट में 12 डबल हैडर मैच खेले भी जाएंगे, जिससे टूर्नामेंट का रोमांच भी दोगुना होने वाला है।

केकेआर और आरसीबी के बीच होगा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पहला मुकाबला 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए केकेआर के होम ग्राउंड कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत शाम के 7 बजकर 30 मिनट पर होगी। इस बार आरसीबी अपने नए कप्तान रजत पाटीदार के नेतृत्व में खेलती नज़र आएगी।

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में भी होंगे मैच

आईपीएल की दस में से तीन टीमें दो-दो होम ग्राउंड्स पर मैच खेलेंगी। दिल्ली अपने घरेलू मैच विशाखापत्तनम और नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेंगे। राजस्थान अपने दो घरेलू मैच गुवाहाटी में खेलेंगे, जहां वह केकेआर और सीएसके की मेजबानी करेंगे। इसके अलावा शेष घरेलू मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलेंगे।

क्वालीफायर मैच हैदराबाद में होंगे

लीग चरण के बाद हैदराबाद और कोलकाता में प्लेऑफ का आयोजन किया जाएगा। हैदराबाद 20 मई और 21 मई को क्रमशः पहले क्वालीफायर और एलिमिनेटर की मेजबानी करेगा जबकि 23 मई को दूसरा क्वालीफायर कोलकाता में होगा। वर्ष 2022 में 10 टीम के टूर्नामेंट में विस्तार के बाद आईपीएल अपने दो ग्रुपके प्रारूप के साथ जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर

Tags :
csk vs mi date ipl 2025indian premier league cricket datesipl 2025ipl 2025 cricket scheduleIPL 2025 scheduleipl cricket datesipl datesipl full schedulekkr vs rcb

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article