IPL 2025 के शेड्यूल में होगा बदलाव, केकेआर बनाम एलएसजी मुकाबले पर खतरे के बादल!

IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत में अब तीन दिन शेष रह गए हैं। करीब दो महीने तक दनादन चलने वाली इस लीग के एक मैच पर खतरे के बदल मंडरा रहे हैं। बता दें केकेआर बनाम एलएसजी मैच सुरक्षा...
ipl 2025 के शेड्यूल में होगा बदलाव  केकेआर बनाम एलएसजी मुकाबले पर खतरे के बादल

IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत में अब तीन दिन शेष रह गए हैं। करीब दो महीने तक दनादन चलने वाली इस लीग के एक मैच पर खतरे के बदल मंडरा रहे हैं। बता दें केकेआर बनाम एलएसजी मैच सुरक्षा चिंताओं के कारण रीशेड्यूल होने की संभावना है। 6 अप्रैल को ये मैच खेला जाना था, लेकिन कोलकाता पुलिस ने इस मैच में सुरक्षा देने से साफ इनकार कर दिया है।

IPL 2025 के शेड्यूल में होगा बदलाव

कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 6 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर मुकाबला खेला जाना है। लेकिन अब ऐसी जानकारी है कि ये मैच रिशेड्यूल होने की संभावना है, जिसकी वजह सुरक्षा है। क्योंकि इसी दिन रामनवमी है और उस दिन बहुत जुलूस निकाले जाते हैं। ऐसे में इस मुकाबले को पीछे खिसकाने की बात की जा रही है।

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल का बयान आया सामने

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने मंगलवार को शहर की पुलिस के साथ चर्चा के बाद जानकारी दी कि अधिकारियों ने मैच के लिए मंजूरी नहीं दी है। स्नेहाशीष ने इसके बाद जानकारी दी और कहा, “उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि वे पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं करा पाएंगे। अगर पुलिस सुरक्षा नहीं होगी तो 65,000 लोगों की भीड़ को संभालना असंभव हो जाएगा।”

6 अप्रैल को डबल हेडर मैच

बता दें अप्रैल में होने वाले इस मुकाबले को लेकर सुरक्षा के कारणों के चलते मैच को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता हैं। ऐसे में इस मैच को किसी अन्य के साथ स्वैप किया जा सकता है। हालांकि बीसीसीआई ने अब तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया है।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का होली से पहले बड़ा धमाका, चैम्पियंस ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

Tags :

.