KKR बनाम RCB मुकाबला आज, जानें मैच से जुड़ी तमाम जानकारी
IPL 2025: क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन की शुरुआत आज से होने जा रही है। आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां केकेआर की टीम इस बार अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेलेगी, जबकि रजत पाटीदार आरसीबी की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। चलिए जानते हैं मैच से जुड़ी ख़ास जानकारी...
गत विजेता केकेआर का पलड़ा भारी
आईपीएल के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी नज़र आ रहा हैं। एक तो होम ग्राउंड का फायदा केकेआर को मिलता दिखाई दे रहा हैं, जबकि आंकड़ों के आधार पर भी आरसीबी की टीम थोड़ी कमजोर नज़र आ रही हैं। RCB और KKR के टीमों के बीच अब तक कुल 34 मैच खेले गए हैं। इसमें 14 मैच आरसीबी ने जीते हैं और 20 मैच में केकेआर को जीत मिली है।
मैच का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाला यह मैच 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
केकेआर: क्विंटन डिकॉक(विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मनीष पांडे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा।
आरसीबी: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और यश दयाल।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का होली से पहले बड़ा धमाका, चैम्पियंस ट्रॉफी पर जमाया कब्जा