मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

आईपीएल में कैसा रहा है ऋषभ पंत का रिकॉर्ड, अब मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

Rishabh Pant Captaincy: आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर सुर्ख़ियों में रहे ऋषभ पंत एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं। सोमवार को उनको लखनऊ सुपर जायंट्स (Rishabh Pant Captaincy) का कप्तान बनाया गया है। इस खबर के सामने...
08:02 PM Jan 20, 2025 IST | Akbar Mansuri

Rishabh Pant Captaincy: आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर सुर्ख़ियों में रहे ऋषभ पंत एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं। सोमवार को उनको लखनऊ सुपर जायंट्स (Rishabh Pant Captaincy) का कप्तान बनाया गया है। इस खबर के सामने आने के बाद से उनके फैंस में ख़ास उत्साह नज़र आ रहा है। एक भयानक सड़क हादसे के बाद उनका क्रिकेट के मैदान पर वापसी करना काफी मुश्किल लग रहा था। लेकिन उन्होंने तमाम चुनौतियों और कठिनाइयों का सामना करते हुए मैदान पर दमदार वापसी की थी।

दिल्ली कैपिटल्स ने कर दिया था पंत को रिलीज:

आईपीएल में भी ऋषभ पंत को इस बार उस समय धक्का लगा था, जब उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स ने उनको टीम में रिटेन नहीं करते हुए रिलीज कर दिया था। उसके बाद आईपीएल मेगा नीलामी में पंत ने इतिहास रचते हुए सबसे महंगे खिलाड़ी का टैग अपने नाम किया। सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स की जर्सी सौंपी। जिसके बाद पंत के फैंस की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा।

आईपीएल में कैसा रहा है ऋषभ पंत का रिकॉर्ड:

बता दें टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने साल 2016 से लेकर 2024 तक दिल्ली की टीम के साथ जुड़े रहे। इस दौरान आईपीएल 2021 से 2024 के बीच उनको कप्तानी की जिम्मेदारी मिली। दिसंबर 2022 में वह कार दुर्घटना का शिकार होने के बाद उन्हें दिल्ली की कप्तानी छोड़नी पड़ी। पंत ने 43 मैचों में दिल्ली की कप्तानी की। 23 में जीत मिली और 19 में हार मिली। 53.48 जीत प्रतिशत रहा। अब पंत लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान के तोर पर खेलते नज़र आएंगे।

ये भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुराने चेहरों पर खेला दांव

Tags :
ipl 2025IPL 2025 newsishabh Pant Captaincy recordLSGLSG CaptainLucknow SupergaintsLucknow Supergaints CaptainRishabh Pant CaptaincyRishabh Pant Record

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article