मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

IPL 2025 Mega Auction: इस धाकड़ बल्लेबाज़ पर लगेगी सबसे पहले बोली, जानें पूरी जानकारी...

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल के मेगा ऑक्शन में अब सिर्फ दो दिन का समय शेष रह गया है। ऐसे में अब सभी टीमों के मालिक और टीमों से जुड़े लोग सऊदी अरब पहुंचना शुरू हो गए हैं। इस बार...
09:58 PM Nov 22, 2024 IST | Akbar Mansuri

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल के मेगा ऑक्शन में अब सिर्फ दो दिन का समय शेष रह गया है। ऐसे में अब सभी टीमों के मालिक और टीमों से जुड़े लोग सऊदी अरब पहुंचना शुरू हो गए हैं। इस बार की नीलामी (IPL 2025 Mega Auction) बेहद ख़ास रहने वाली है। अब नीलामी प्रक्रिया से जुड़ी तमाम जानकारी सिर्फ एक क्लिक पर आप जान सकते हैं। चलिए जानते हैं किस खिलाड़ी पर लगेगी सबसे पहले बोली...

सबसे पहले जोस बटलर पर लगेगी बोली:

बता दें आईपीएल नीलामी प्रक्रिया में इस सभी खिलाड़ियों को 79 सेट में बांटा गया है। इसमें भी शुरुआत के पांच सेट बेहद महत्वपूर्ण रहने वाले हैं। एक से लेकर पांच सेट में देश-दुनिया के तमाम बड़े खिलाड़ी शामिल हैं। आपको बता दें कि आईपीएल के मेगा ऑक्‍शन में सबसे पहले जोस बटलर पर बोली लगेगी। इसके बाद भारतीय स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत का नाम शामिल हैं।

46 प्‍लेयर को रिटेन किया गया:

बता दें इस बार रिटेन लिस्ट में कई बड़े चौकाने वाले नाम नज़र आए। जबकि कई स्टार खिलाड़ियों के नाम रिटेन लिस्ट में नहीं होना काफी हैरानी वाला फैसला था। आईपीएल की सभी 10 फ्रेंचाइजी ने इस बार 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया हैं। बीसीसीआई ने ऑक्‍शन के लिए 574 प्‍लेयर्स को शॉर्ट लिस्‍ट किया था। इनमें 366 भारतीय, 208 विदेश और एसोसिएट देशों के 3 प्‍लेयर हैं।

पहला सेट:-

जोस बटलर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कगिसो रबाडा, मिचेल स्‍टार्क।

दूसरा सेट:-

युजवेंद्र चहल, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, केएल राहुल, मोहम्‍मद शमी, मोहम्‍मद सिराज।

तीसरा सेट:-

हैरी ब्रूक, डेवोन कॉन्‍वे, जैक फ्रेजर मैकगर्क, एडेन मार्कराम, देवदत्‍त पडिक्‍कल , राहुल त्रिपाठी, डेविड वॉर्नर।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के हेड कोच जेसन गिलेस्पी की होगी छुट्टी!, इस पूर्व खिलाड़ी को मिलेगी ये जिम्मेदारी

Tags :
Indian Premier LeagueIndian Premier League 2025ipl 2025IPL 2025 AuctionIPL 2025 Auction dateIPL 2025 Auction LiveIPL 2025 Auction timeIPL 2025 Auction venueIPL Auction dateIPL Auction timeIPL Auction timingIPL Auction venueJos Buttler

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article