सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के अच्छी खबर, चोट से उभरकर वापसी के लिए तैयार ये धाकड़ ऑलराउंडर

IPL 2025: आईपीएल के अगले सीजन की शुरुआत में अब कुछ ही दिन शेष रहे गए हैं। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के अच्छी खबर सामने आ रही हैं। भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी साइड स्ट्रेन की समस्या से...
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के अच्छी खबर  चोट से उभरकर वापसी के लिए तैयार ये धाकड़ ऑलराउंडर

IPL 2025: आईपीएल के अगले सीजन की शुरुआत में अब कुछ ही दिन शेष रहे गए हैं। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के अच्छी खबर सामने आ रही हैं। भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी साइड स्ट्रेन की समस्या से उबरने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) की अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। नीतीश चोटिल होने के कारण जनवरी के बाद से कोई मैच नहीं खेल पाए हैं।

नीतीश ने फिटनेस टेस्ट किया पास

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के प्रमुख खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी चोट से उबरने के बाद आईपीएल की अपनी टीम के लिए पूरी तरह तैयार हैं। नीतीश चोटिल होने के कारण जनवरी के बाद से कोई मैच नहीं खेल पाए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश ने यो-यो टेस्ट सहित सभी फिटनेस टेस्ट सफलतापूर्वक पास कर लिए हैं और फिजियो ने उन्हें खेलने के लिए हरी झंडी मिल गई है।

इंग्लैंड के खिलाफ खेला था आखिरी मुकाबला

बता दें ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान मेलबर्न में शानदार शतक लगाकार सुर्ख़ियों में आए नीतीश कुमार रेड्डी अब आईपीएल में दम दिखाने के लिए तैयार हैं। इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टी20 में शामिल किया गया. हालांकि पहले ही मैच में उन्हें चोट के कारण बाहर होना पड़ा। नीतीश रेड्डी ने अपना आखिरी मैच भारत की तरफ से 22 जनवरी को ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल के रूप में खेला था, लेकिन उन्होंने उस मैच में बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं की थी।

सनराइजर्स हैदराबाद ने किया हैं रिटेन

आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने नीतीश को 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। जो उनकी टीम में महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है। हाल ही में फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद, नीतीश टीम से जुड़ने के लिए तैयार हैं। सनराइजर्स हैदराबाद का पहला मुकाबला 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ निर्धारित है।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का होली से पहले बड़ा धमाका, चैम्पियंस ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

Tags :

.