मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

आईपीएल से पहले दर्शकों को झटका, अब नहीं होगी IPL की मुफ्त स्ट्रीमिंग

IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। इससे पहले दर्शकों को झटका लगा है। इस बार जियोहॉटस्टार...
10:12 AM Mar 18, 2025 IST | Akbar Mansuri

IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। इससे पहले दर्शकों को झटका लगा है। इस बार जियोहॉटस्टार पर इसकी मुफ्त लाइव स्ट्रीमिंग नहीं होगी। आईपीएल को ऑनलाइन देखने के लिए क्रिकेट प्रेमियों को अब पैसे खर्च करने पड़ेंगे। इसके बाद ही मोबाइल पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकेंगे।

आईपीएल से पहले दर्शकों को झटका

जियोहॉटस्टार पर अब आईपीएल मुफ्त में नहीं देखा जा सकेगा। जी हां! यह खबर करोड़ों आईपीएल प्रशंसकों के लिए झटका हो सकती है। इससे पहले जियो ने लगातार दो साल तक मुफ्त में लाइव स्ट्रीमिंग दिया था। लेकिन अब रिलायंस समूह के स्वामित्व वाली कंपनी ने कहा कि नया रिचार्ज प्लान, जो जियो के मोबाइल उपयोगकर्ताओं के लिए 299 रुपये से शुरू होता है, उन्हें रिलायंस-डिज्नी के नए विलय किए गए जियोहॉटस्टार स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर आईपीएल देखने में सक्षम करेगा।

डिज्नी हॉटस्टार का हुआ विलय

पिछले महीने जियो और डिज्नी हॉटस्टार का विलय हो गया और हॉटस्टार को खत्म कर JioHotStar नाम से नए प्लेटफॉर्म की घोषणा कर दी। अब आईपीएल के मैच इसी प्लेटफॉर्म से स्ट्रीम होने हैं। इस विलय की घोषणा के बाद JioCinema ऐप को भी JioHotStar ऐप पर रिडायरेक्ट कर दिया गया। यानी कि अब आप JioCInema ऐप को खोलेंगे तो भी JioHotStar ऐप शुरू होगा। जियो ने घोषणा की कि वह इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें (IPL 2025) सीजन के सभी मैचों की स्ट्रीमिंग के लिए शुल्क लेगा।

कम से कम 299 रुपये का रिचार्ज

जियो ने हाल ही में घोषणा की है कि यदि कोई नया जियो सिम कनेक्शन लेता है और 299 रुपये या उससे अधिक के प्लान का रिचार्ज करता है, तो वह जियोहॉटस्टार पर आईपीएल 2025 का मुफ्त आनंद उठा सकेगा। इसके अलावा, मौजूदा जियो ग्राहक भी कम से कम 299 रुपये का रिचार्ज कर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का होली से पहले बड़ा धमाका, चैम्पियंस ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

Tags :
ipl 2025 streamingipl watch onlineipl where to watchjiohotstar ipljiohotstar plans

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article