IPL Retention 2024: सभी टीमें आज रिटेन खिलाड़ियों के नाम का करेगी ऐलान, कुछ ही देर में सामने आएगी लिस्ट
IPL Retention 2024: आईपीएल के अगले सीजन के लिहाज से आज का दिन बेहद ख़ास रहने वाला है। कुछ ही देर में रिटेन खिलाड़ियों (IPL Retention 2024) की सूची सभी के सामने आ जाएगी। पिछले कई दिनों से सभी रिटेन खिलाड़ियों के नाम को लेकर अपने-अपने कयास लगा रहे हैं। लेकिन अब से कुछ ही देर बाद यानी शाम पांच बजे के करीब रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की जाएगी। बता दें आईपीएल 2025 के लिए सभी 10 टीमें आज अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान करेगी।
फैंस की निगाहें चहेते खिलाड़ियों पर टिकी:
बता दें आईपीएल के अगले सीजन से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। लेकिन इससे पहले रिटेन खिलाड़ियों के नाम को लेकर भी फैंस काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। शाम 5 बजे का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इसके साथ ही फैंस को इस बात का भी पता चल जाएगा कि उनके चहेते खिलाड़ियों को टीमों ने रिटेन किया है या नहीं...?
कुछ ही देर में सामने आएगी लिस्ट:
आईपीएल के अगले सीजन से पहले रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट को लेकर काफी ख़बरें सामने आ रही थी। कई दिग्गज खिलाड़ियों को लेकर फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं। इस बार BCCI ने रिटेंशन के लिए कई नए नियम लागू किए हैं। बता दें रिटेन खिलाड़ियों को लेकर सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स18 टीवी पर देखने को मिलेगा। जबकि रिटेंशन की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर होगी।
खिलाड़ियों को रिटेन के लिए 75 करोड़ की राशि:
बीसीसीआई के नए नियमों के मुताबिक आईपीएल में अब 5 कैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए 75 करोड़ की राशि खर्च करने की अनुमति दी गई है। वहीं पहले रिटेंशन के लिए 18 करोड़, दूसरे के लिए 14 करोड़, तीसरे के लिए 11 करोड़, चौथे के लिए 14 करोड़ और पांचवें के लिए 11 करोड़ की सैलरी रखी गई है।
ये भी पढ़ें: ICC Test Rankings: टेस्ट क्रिकेट में बुमराह की बादशाहत हुई खत्म, इस गेंदबाज़ ने छीना ताज