मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

इस दिन जारी होगा आईपीएल 2025 का पूरा शेड्यूल, फाइनल मैच से जुड़ी अपडेट भी सामने आई

IPL 2025 Schedule: आईपीएल 2025 को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। अभी आईपीएल के आधिकारिक शेड्यूल (IPL 2025 Schedule) का एलान नहीं किया गया हैं। लेकिन हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई (BCCI) अगले...
08:17 PM Feb 11, 2025 IST | Akbar Mansuri

IPL 2025 Schedule: आईपीएल 2025 को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। अभी आईपीएल के आधिकारिक शेड्यूल (IPL 2025 Schedule) का एलान नहीं किया गया हैं। लेकिन हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई (BCCI) अगले हफ्ते तक इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का एलान कर सकता है। हर साल की तरह इस बार भी आईपीएल 2025 की शुरुआत का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

इस दिन जारी होगा पूरा शेड्यूल

आईपीएल के अगले सीजन को लेकर कई तरह की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। अब एक रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2025 का फाइनल 25 मई को खेला जाना तय माना जा रहा है। जबकि आईपीएल का पूरा शेड्यूल अगले हफ्ते जारी किया जा सकता है। बताया जा रहा हैं कि बीसीसीआई अगले सात दिनों में आईपीएल 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर सकता है।

कहां खेला जाएगा फाइनल मुकाबला..?

फिलहाल आईपीएल की तारीख का एलान नहीं हुआ हैं, ऐसे में वेन्यू को लेकर भी कई तरह की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। अब आईपीएल 2025 के फाइनल को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई हैं, जिसमें बताया जा रहा हैं कि टूर्नामेंट का फाइनल कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जा सकता है। इसके अलावा पहले दो प्लेऑफ मैचों की मेजबानी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में हो सकता है।

आईपीएल 2025 का पूरा शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा लेकिन जो अपडेट सामने आई है उसके मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स अपनी घरेलू स्टेडियम पर मुकाबले नहीं खेल पाएंगी। इसके पीछे का कारण वेन्यू से जुड़ी कुछ समस्याएं बताई जा रही हैं। लेकिन इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर

Tags :
BCCI to announce IPL 2025 schedulebig update on IPL 2025 schedulefull schedule of IPL 2025Indian Premier League 2025IPL 2025 scheduleIPL 2025 schedule announcementIPL 2025 schedule newsआईपीएल 2025

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article