KKR vs RCB का ओपनिंग मैच पर छाए खतरे के बादल, बारिश बिगाड़ सकती हैं मैच का मज़ा

IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत में अब महज एक ही शेष रह गया हैं। आईपीएल के सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेला जाना है। इससे पहले आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी भी...
kkr vs rcb का ओपनिंग मैच पर छाए खतरे के बादल  बारिश बिगाड़ सकती हैं मैच का मज़ा

IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत में अब महज एक ही शेष रह गया हैं। आईपीएल के सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेला जाना है। इससे पहले आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी भी देखने को मिलेगी। लेकिन अब क्रिकेट फैन्स के लिए बुरी खबर हैं। आईपीएल के सीजन के पहले मैच पर रद्द होने का खतरा बना हुआ हैं।

ओपनिंग मैच पर छाए खतरे के बादल

आईपीएल के पहले मैच को लेकर फैंस काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं, लेकिन इस बार ओपनिंग मैच में ही उनका मजा किरकिरा हो सकता है। क्योंकि मैच के दौरान बारिश की संभावनाएं बनी हुई हैं। कोलकाता में मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि बंगाल की खाड़ी में एंटीसाइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते 22 मार्च को राजधानी में गरज, चमक के साथ फुहारें पड़ सकती हैं।

बारिश बिगाड़ सकती हैं मैच का मज़ा

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 20 से 22 मार्च 2025 तक पश्चिम बंगाल के जिलों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। इस मुकाबले से पहले ओपनिंग समारोह भी किया जाएगा। हालांकि अब ये सब होना मुमकिन नजर नहीं आ रहा है। साथ ही ये ओपनिंग मैच भी रद्द होने की कगार पर आ गया है। ऐसे में अगर मोस्मा विभाग की रिपोर्ट सही साबित हुई तो खेल का मज़ा बिगड़ जाएगा।

दोनों टीमों के स्क्वॉड इस प्रकार हैं:

केकेआर: अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, अनरिच नॉर्किया, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनीत सिसोदिया, अनुकूल रॉय, मोईन अली, उमरान मलिक।

आरसीबी: रजत पाटीदार, विराट कोहली, यश दयाल, जोश हेजलवुड, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भांडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का होली से पहले बड़ा धमाका, चैम्पियंस ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

Tags :

.