मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

केकेआर के स्टार गेंदबाज़ उमरान मलिक चोट के कारण आईपीएल से बाहर, इस गेंदबाज़ को मिली जगह

IPL 2025 Umran Malik: उमरान मलिक की आग उगलती हुई गेंदबाजी को देखकर फैन्स को उम्मीद थी कि एक दिन उमरान सबसे तेज गेंद फेंककर इतिहास रचेंगे। लेकिन (IPL 2025 Umran Malik) इस गेंदबाज़ का करियर अब चोट के कारण...
03:35 PM Mar 17, 2025 IST | Akbar Mansuri

IPL 2025 Umran Malik: उमरान मलिक की आग उगलती हुई गेंदबाजी को देखकर फैन्स को उम्मीद थी कि एक दिन उमरान सबसे तेज गेंद फेंककर इतिहास रचेंगे। लेकिन (IPL 2025 Umran Malik) इस गेंदबाज़ का करियर अब चोट के कारण अधर में लटक गया है। उमरान मलिक आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह कोलकाता नाइट राइडर्स ने लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को टीम में शामिल किया है।

उमरान मलिक चोट के कारण बाहर

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन यानी आईपीएल 2025 के के लिए उमरान मलिक के रिप्लेसमेंट के रूप में चेतन सकारिया को चुना है। उमरान मलिक चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। केकेआर ने खुद इसकी जानकारी दी है। उमरान मलिक का बाहर होना केकेआर की टीम के लिए अच्छी खबर नहीं हैं।

आईपीएल 2022 में बरपाया था कहर

उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में SRH के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ थे, जिन्होंने 14 मैचों में 22 विकेट लिए थे। उन्होंने उस सीज़न में 156.9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद फेंक कर सभी को हैरान किया था। इसके बाद उमरान को 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका मिला। उन्होंने 10 वनडे और 8 T20 मैच खेले और 24 विकेट चटकाए। लेकिन फिर साल 2023 में उन्हें चोट के कारण टीम से बाहर होना पड़ा था।

अजिंक्य रहाणे केकेआर के नए कप्तान

बता दें आईपीएल का पहला मैच 22 मार्च को केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस सीजन केकेआर की कमान अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है। इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में कुछ नए खिलाड़ी आए हैं। आईपीएल 2025 के के लिए उमरान मलिक के रिप्लेसमेंट के रूप में चेतन सकारिया को चुना है।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का होली से पहले बड़ा धमाका, चैम्पियंस ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

Tags :
Chetan SakariyaIndian Premier LeagueIPLipl 2025KKRKolkata Knight RidersUmran MalikUmran Malik kkrUmran Malik replacement in kkrUmran Malik ruled ipl 2025

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article