मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

IPL Auction 2025: वेंकटेश अय्यर की लगी लॉटरी, 23 करोड़ 75 लाख रुपये में केकेआर ने ख़रीदा

IPL Auction 2025: आईपीएल मेगा ऑक्शन में देश-दुनिया के खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरस रहा है। जहां ऋषभ पंत पर लखनऊ ने जमकर पैसा बरसाया। वहीं अन्य कई खिलाड़ियों (IPL Auction 2025) को उम्मीद से अधिक पैसा मिल गया। ऐसे...
08:41 PM Nov 24, 2024 IST | Akbar Mansuri
featuredImage featuredImage

IPL Auction 2025: आईपीएल मेगा ऑक्शन में देश-दुनिया के खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरस रहा है। जहां ऋषभ पंत पर लखनऊ ने जमकर पैसा बरसाया। वहीं अन्य कई खिलाड़ियों (IPL Auction 2025) को उम्मीद से अधिक पैसा मिल गया। ऐसे ही एक खिलाड़ी रहे वेंकटेश अय्यर... रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपरकिंग्स की टक्कर में कोलकाता नाइटराइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को भारी भरकम राशि खर्च करके टीम में शामिल किया।

23 करोड़ 75 लाख रुपये में केकेआर ने ख़रीदा:

कोलकाता नाइटराइडर्स ने हाल ही में वेंकटेश अय्यर को रिलीज किया था। लेकिन एक बार फिर टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने ख़रीदा। आईपीएल मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर को कोलकाता ने 23 करोड़ 75 लाख रुपये की कीमत पर वापस खरीद लिया। केकेआर वेंकटेश अय्यर को कम राशि में भी खरीद सकते थे, लेकिन आरटीएम कार्ड नहीं होने के चलते वो इतनी बड़ी राशि के साथ केकेआर से जुड़े हैं।

राहुल त्रिपाठी को चेन्नई ने ख़रीदा:

बता दें वेंकटेश अय्यर के अलावा भी कई भारतीय खिलाड़ियों को मोटी राशि मिली है। इसमें एक नाम राहुल त्रिपाठी का भी शामिल है। भारतीय बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को भी चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीद लिया है। चेन्नई ने सिर्फ 3.40 करोड़ रुपये की रकम चुका कर खरीदा। इसके अलावा चेन्नई ने अश्विन को 9.75 करोड़ रुपये वापस टीम में शामिल कर लिया।

ऋषभ पंत ने आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी:

बता दें रविवार को आईपीएल मेगा ऑक्शन के पहले दिन ऋषभ पंत ने जमकर सुर्खियां बटोरी। हाल ही में पंत को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम से रिलीज किया था। उसके बाद आईपीएल मेगा ऑक्शन में पहले से ही उनके सबसे महंगे खिलाड़ी होने के कयास लगाए जा रहे थे। आईपीएल नीलामी के दौरान ऐसा ही देखने को मिला।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के हेड कोच जेसन गिलेस्पी की होगी छुट्टी!, इस पूर्व खिलाड़ी को मिलेगी ये जिम्मेदारी

Tags :
ipl auction 2025IPL Auction 2025 newsvenkatesh iyer ipl 2025 auctionvenkatesh iyer ipl 2025 pricevenkatesh iyer ipl 2025 teamवेंकटेश अय्यर आईपीएल 2025 ऑक्शनवेंकटेश अय्यर आईपीएल 2025 टीमवेंकटेश अय्यर आईपीएल 2025 प्राइस

ट्रेंडिंग खबरें