Irani Cup 2024: ईरानी कप के लिए रेस्‍ट ऑफ इंडिया टीम की घोषणा, इस खिलाड़ी को मिला कप्तानी का जिम्मा

Irani Cup 2024: दिलीप ट्रॉफी के बाद अब टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी ईरानी कप में खेलते नज़र आएंगे। इसको लेकर मंगलवार को मेंस सिलेक्‍शन कमेटी ने रेस्‍ट ऑफ इंडिया (Irani Cup 2024) टीम की घोषणा कर दी। इसमें...
irani cup 2024  ईरानी कप के लिए रेस्‍ट ऑफ इंडिया टीम की घोषणा  इस खिलाड़ी को मिला कप्तानी का जिम्मा

Irani Cup 2024: दिलीप ट्रॉफी के बाद अब टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी ईरानी कप में खेलते नज़र आएंगे। इसको लेकर मंगलवार को मेंस सिलेक्‍शन कमेटी ने रेस्‍ट ऑफ इंडिया (Irani Cup 2024) टीम की घोषणा कर दी। इसमें टीम की कमान रुतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है। यह मुकाबला रणजी ट्रॉफी की चैंपियन मुंबई और रेस्‍ट ऑफ इंडिया के बीच होगा। यह मैच लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में 1 अक्‍टूबर से 5 अक्‍टूबर तक चलेगा।

रेस्‍ट ऑफ इंडिया टीम इस प्रकार होगी:

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, सारांश जैन, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, यश दयाल, रिकी भुई, शाश्वत रावत, खलील अहमद, राहुल चाहर।

ध्रुव जुरेल को मिली टीम में जगह:

मंगलवार को चुनी गई रेस्‍ट ऑफ इंडिया टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर ईशान किशन के साथ ध्रुव जुरेल को भी जगह मिली है। फिलहाल जुरेल को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए चुना गया है। अगर वो टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह नहीं बना पाए तो फिर रेस्‍ट ऑफ इंडिया टीम के लिए खेलते नज़र आ सकते हैं। जुरेल के अलावा यश दयाल को भी टीम में चुना गया है।

 भी पढ़ें: कानपुर टेस्ट में बारिश की खलल..? जानें पांचों दिन की वेदर रिपोर्ट सिर्फ एक क्लिक पर...

Tags :

.