मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

टीम इंडिया के लिए वापसी कर सकते हैं ईशान किशन, टी-20 सीरीज में मिल सकता है मौका

Ishan Kishan News: ईशान किशन पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त बल्लेबाज़ी (Ishan Kishan News) से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खिंचा हैं। दिलीप ट्रॉफी में उन्होंने धमाकेदार...
06:15 PM Sep 15, 2024 IST | Akbar Mansuri

Ishan Kishan News: ईशान किशन पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त बल्लेबाज़ी (Ishan Kishan News) से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खिंचा हैं। दिलीप ट्रॉफी में उन्होंने धमाकेदार शतक ठोका हैं। इससे पहले बूची बाबू टूर्नामेंट में भी उनके बल्ले से शतक निकला। अब एक रिपोर्ट के मुताबिक ईशान किशन को जल्द ही टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिल सकता हैं। ऐसा भारत-बांग्लादेश सीरीज के दौरान ही होता दिख सकता है।

टी-20 सीरीज में मिल सकता है मौका:

बता दें ईशान किशन को टीम इंडिया की टेस्ट टीम में शामिल होने की उम्मीद थी। लेकिन उनकी ये उम्मीद टेस्ट टीम में पूरी नहीं हो पाई। उनकी जगह चयनकर्ताओं ने ऋषभ पंत को मौका दिया। पंत की वापसी के बाद से ईशान किशन को टीम में मौका नहीं मिल पा रहा हैं। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि ईशान किशन का सेलेक्शन बांग्लादेश के खिलाफ 3 T20 मैचों की सीरीज के लिए हो सकता है।

9 महीने पहले खेला आखिरी मैच:

टीम इंडिया के लिए ईशान किशन ने अपना आखिरी मुकाबला 9 महीने पहले खेला था। बता दें उस समय भी उनकी जबरदस्त फॉर्म देखने को मिल रही थी, लेकिन उनको अनुशासनहीनता को लेकर टीम से बाहर किया गया था। ईशान किशन ने पिछले साल नवंबर में टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच खेला था। उसके बाद से उनको टीम में जगह नहीं मिली हैं।

पंत को मिलेगा आराम:

सड़क दुर्घटना से ठीक होकर ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं। पिछले काफी से पंत क्रिकेट में लगातार अपना दमखम दिखा रहे हैं। अब आगामी कुछ महीनों में टेस्ट सीरीज को देखते हुए बीसीसीआई की वर्कलोड मैनजमेंट पॉलिसी के तहत कई खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता हैं। इसमें पंत का नाम भी शामिल हो सकता हैं। अगर पंत को आराम दिया जाता हैं तो ईशान किशन को जगह मिल सकती हैं।

ये भी पढ़ें: Duleep Trophy 2024: दिलीप ट्रॉफी में बड़े-बड़े दिग्गज हुए फेल, मुशीर खान ने ठोका दमदार शतक

Tags :
Ind Vs BanIndian squadIshan KishanRishabh PantT20 Seriesईशान किशनऋषभ पंत
Next Article