मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Buchi Babu Tournament 2024: ईशान किशन की धमाकेदार वापसी, बुची बाबू टूर्नामेंट के पहले ही मैच में जड़ा तूफानी शतक

Buchi Babu Tournament 2024: टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट में दमदार वापसी की। बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने बुची बाबू ट्रॉफी (Buchi Babu Tournament 2024) में बड़ा धमाका करते हुए पहले...
01:15 PM Aug 17, 2024 IST | Akbar Mansuri

Buchi Babu Tournament 2024: टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट में दमदार वापसी की। बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने बुची बाबू ट्रॉफी (Buchi Babu Tournament 2024) में बड़ा धमाका करते हुए पहले ही मैच में शतक जड़ दिया। बता दें इस मैच के पहले दिन ईशान किशन ने अपनी विकेटकीपिंग से फैंस का दिल जीत लिया था। उसके बाद टेस्ट के दूसरे दिन अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़ दिया। उनकी इस पारी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

पहले ही मैच में जड़ा तूफानी शतक:

टीम इंडिया में जगह नहीं बना पा रहे ईशान किशन ने झारखंड में चल रही बुची बाबू ट्रॉफी में सभी का ध्यान आकर्षित किया है। मध्यप्रदेश के खिलाफ इस टेस्ट के दूसरे दिन ईशान किशन ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 86 गेंदों में शतक जड़ दिया। इससे पहले ईशान किशन ने अर्धशतक के लिए 61 गेंद का सामना किया। अगले 50 रन किशन ने बहुत ही तेज़ी से बना दिए। अपना शतक पूरा करने के लिए ईशान ने लगातार दो छक्के जड़े। इस मैच में किशन ने 107 गेंदों पर 5 चौकों और 10 छक्कों की सहायता से 114 रन बनाए।

दिलीप ट्रॉफी में भी खेलेंगे किशन:

बता दें बुची बाबू ट्रॉफी में अपना दमखम दिखाने के बाद ईशान किशन दिलीप ट्रॉफी में भी खेलते दिखाई देंगे। दिलीप ट्रॉफी का आयोजन 5 सितंबर से शुरू होगा, इसमें टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ी भी खेलेंगे। ईशान किशन दिलीप ट्रॉफी में इंडिया डी टीम में खेलते दिखाई देंगे, जिसकी कप्तानी का जिम्मा श्रेयस अय्यर के पास रहेगा। बुची बाबू ट्रॉफी में ईशान किशन के अलावा भी कई अन्य भारतीय खिलाड़ी खेलते नज़र आ रहे हैं।

2023 में खेला आखिरी मुकाबला:

ईशान किशन टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट का हिस्सा रह चुके हैं। लेकिन पिछले 10 महीनों से उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है। पिछले साल नवंबर में ईशान किशन ने आखिरी मुकाबला खेला था। इसके बाद उन्होंने व्यक्तिगत कारणों के चलते साउथ अफ्रीका सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था। उसके बाद से उन्हें अब तक टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें: WI vs SA 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच में गेंदबाज़ों ने मचाया कहर, एक दिन में गिरे 17 विकेट

Tags :
Buchi Babu TrophyCRICKET HINDI NEWSCRICKET LATEST NEWSCRICKET NEWSDuleep TrophyIndian Cricket TeamIshan KishanJharkhandmadhya pradeshRanji Trophy

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article