Ishan Kishan Return: ईशान किशन की हुई क्रिकेट में वापसी, इस टीम का बनाया गया कप्तान
Ishan Kishan Return: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन 15 अगस्त से तमिलनाडु में शुरू होने वाले आगामी बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड (Ishan Kishan Return) की अगुआई करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किशन का पहले से घरेलू क्रिकेट में खेलना तय नहीं था। उन्होंने अंतिम समय पर झारखंड राज्य क्रिकेट संघ को इस बारे में बताया। एसोसिएशन ने उनकी मांग को स्वीकार करते हुए उन्हें टीम में जगह दे दी।
रणजी ट्रॉफी में भी खेलते दिखाई दे सकते हैं किशन:
किशन की घरेलू क्रिकेट में वापसी के साथ ही अब उनके रणजी ट्रॉफी 2024-25 सत्र में खेलने की भी उम्मीद बढ़ गई है। भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे किशन अब वापसी के सभी प्रयासों को आजमाने में जुट गए हैं। किशन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना आखिरी घरेलू मैच दिसंबर, 2022 में खेला था।
घरेलू क्रिकेट खेलने को क्यों मजबूर हुए किशन?
दरअसल, इस विवाद की शुरुआत पिछले साल भारत के दक्षिण अफ्रीकी दौरे के साथ शुरू हुई थी। उस दौरे के लिए चुनी गई टेस्ट टीम में किशन का भी नाम था। हालांकि, उन्होंने मानसिक थकान का हवाला देते हुए बोर्ड से खुद को रिलीज करने के लिए कहा। यह बात टीम मैनेजमेंट और तब हेड कोच रहे राहुल द्रविड़ को नागवार गुजरी।
बीसीसीआई ने दिखाई सख्ती, किशन आए बैकफुट पर
इसके बाद बीसीसीआई ने यह स्पष्ट निर्देश जारी कर दिया कि किसी भी क्रिकेटर में राष्ट्रीय टीम में वापसी करने के लिए पहले घरेलू क्रिकेट में अपनी योग्यता साबित करनी होगी। इस आदेश के बावजूद किशन ने घरेलू क्रिकेट नहीं खेला था। इसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें केंद्रीय अनुबंध सूची से हटा दिया था। अब किशन को घरेलू क्रिकेट खेलने पर मजबूर होना पड़ा है।
यह भी पढ़ें: तो पाकिस्तान से छिन जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का बड़ा बयान