जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे या नहीं..? आज बीसीसीआई लेगी बड़ा फैसला

Jasprit Bumrah news: टीम इंडिया फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। जिसका तीसरा और आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को खेला जाना हैं। लेकिन इससे पहले 11 फरवरी यानी आज का दिन भारतीय टीम के लिहाज से...
जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे या नहीं    आज बीसीसीआई लेगी बड़ा फैसला

Jasprit Bumrah news: टीम इंडिया फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। जिसका तीसरा और आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को खेला जाना हैं। लेकिन इससे पहले 11 फरवरी यानी आज का दिन भारतीय टीम के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं। आज बीसीसीआई चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले जसप्रीत बुमराह के खेलने पर बड़ा फैसला ले सकती हैं। बुमराह (Jasprit Bumrah news) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान चोट लग गई थी। अब उनके चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलने पर संशय बना हुआ हैं।

बुमराह की फिटनेस आया बड़ा अपडेट

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला टीम इंडिया के लिए काफी झटका देने वाला रहा था। एक तो भारत को 10 साल बाद इस सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। उससे बड़ा झटका टीम के प्रमुख गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह का चोटिल होना माना जा रहा था। पिछले कुछ सालों में जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर काफी परेशान नज़र आ रहे हैं। उनकी फिर से चोट से टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बुमराह बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में अपना रिहैबिलिटेशन शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने अपनी पीठ के स्कैन कराए हैं।

आज बीसीसीआई लेगी बड़ा फैसला

चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर आईसीसी ने सभी देशों को 11 फरवरी तक अपने अंतिम स्क्वाड की घोषणा करने की समय सीमा दी है। ऐसे में आज भारतीय टीम के लिए यह बड़ा दिन रहेगा क्योंकि बीसीसीआई जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर जानकारी देने वाली है। बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में शामिल हैं, लेकिन वे लीग मैचों में खेलेंगे या नहीं, इस पर आज स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बुमराह चोट के कारण हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर

Tags :

.