मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

ICC Test Rankings: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में हासिल किया ये बड़ा मुकाम

ICC Test Rankings: नए साल पर जसप्रीत बुमराह के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (ICC Test Rankings) का जलवा देखने को मिल रहा है। अब तक खेले...
04:59 PM Jan 01, 2025 IST | Akbar Mansuri

ICC Test Rankings: नए साल पर जसप्रीत बुमराह के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (ICC Test Rankings) का जलवा देखने को मिल रहा है। अब तक खेले गए चारों टेस्ट मैच में बुमराह ने सर्वाधिक विकेट चटकाए हैं। अब आईसीसी की ताज़ा टेस्ट रैंकिंग में बुमराह एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 गेंदबाज़ बने हुए हैं।

जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास:

बता दें बुमराह ने कुछ ही समय अश्विन को पछाड़कर टेस्ट गेंदबाज़ी में पहला स्थान काबिज किया। अब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 गेंदबाज़ के साथ एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। ऐसा बुमराह से पहले टीम इंडिया का कोई दूसरा गेंदबाज़ आज तक नहीं कर पाया। बुमराह ने किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा अब तक का सर्वाधिक रेटिंग अंक भी हासिल कर लिया है। जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में 907 अंको के साथ गेंदबाज़ों की सूची में पहले स्थान पर बने हुए हैं।

30 विकेट ले चुके हैं बुमराह:

टीम इंडिया इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। इस सीरीज में भारत के लिए बुमराह का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा है। वो इस सीरीज में अब तक सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने हुए हैं। अब तक खेले गए चार मैचों में बुमराह 30 विकेट ले चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया सीरीज के चार मैचों में से दो में हार का सामना कर चुकी है।

ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी

Tags :
Border Gavaskar Trophy 2024Border-Gavaskar TrophyBumrah Test RankingICC Test RankingsIND vs AUSJaiswal test Ranking

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article