मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

बुमराह की फिटनेस पर टिकी सभी की नजरें, स्कैन की रिपोर्ट पर होगा सबकुछ निर्भर

Jasprit Bumrah News: भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रित बुमराह की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भागीदारी पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सिडनी टेस्ट में बुमराह को चोट लग गई थी और...
07:05 PM Feb 04, 2025 IST | Akbar Mansuri

Jasprit Bumrah News: भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रित बुमराह की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भागीदारी पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सिडनी टेस्ट में बुमराह को चोट लग गई थी और तब से उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेला है। अब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah News) चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रविवार को बंगलुरू पहुंचे हैं। उनकी फिटनेस रिपोर्ट पर सभी की नज़रें टिकी हुई होगी।

स्कैन की रिपोर्ट पर होगा सबकुछ निर्भर

कई रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले दो-तीन दिन जसप्रीत बुमराह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) स्कैन किया जाएगा। इसके बाद उनकी फिटनेस की रिपोर्ट मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को दी जाएगी। बताया जा रहा हैं कि इस रिपोर्ट के आधार पर ही तय होगा कि उनका खेलना चैंपियंस ट्रॉफी में होगा या नहीं..?

पीठ की चोट से परेशान बुमराह

बता दें जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ दिनों से अपनी पीठ की चोट से परेशान चल रहे हैं। अब इसका ताजा स्कैन कराने के लिए बेंगलुरु पहुंच गए हैं। जिसके कारण वह सिडनी टेस्ट का हिस्सा भी नहीं खेल पाए थे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम द्वारा अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति को एक रिपोर्ट सौंपने की उम्मीद है। इसके बाद ही चयन समिति बुमराह की वापसी पर फैसला कर सकती हैं।

हर्षित राणा को मिलेगी जगह..?

बता दें जसप्रीत बुमराह की चोट की रिपोर्ट के बाद उनके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर फैसला किया जाना हैं। बुमराह की जगह इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए हर्षित राणा को शामिल किया गया है। अगर बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फिट नहीं हुए उनकी जगह हर्षित राणा को फिर से टीम में शामिल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर

Tags :
BengaluruChampions Trophycricket news in hindijasprit bumrahJasprit Bumrah NewsLatest Cricket News Updatesnca

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article