Joe Root Double Century: जो रूट ने जड़ा दोहरा शतक, सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की...

Joe Root Double Century: पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने बल्लेबाज़ों के दम शिकंजा कस दिया है। पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 556 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी...
joe root double century  जो रूट ने जड़ा दोहरा शतक  सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की

Joe Root Double Century: पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने बल्लेबाज़ों के दम शिकंजा कस दिया है। पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 556 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 823 रन बनाकर पारी घोषित की। इस मैच में इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने तिहरा शतक (Joe Root Double Century) लगाया है। जबकि स्टार बल्लेबाज़ जो रूट ने दोहरा शतक ठोका। जो रूट ने मुल्तान टेस्ट में दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। रूट के टेस्ट करियर का ये छठी डबल सेंचुरी हो गई।

सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की...

टेस्ट क्रिकेट में रूट का यह छठा दोहा शतक हो गया। उन्होंने पिछले तीन साल में तीन दोहरे शतक जड़े हैं। सबसे अधिक दोहरे शतक के मामले में रूट ने कई महान खिलाड़ियों की बराबरी कर ली। रूट ने छह दोहरे शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर, केन विलियमसन, पॉन्टिंग, यूनिस खान, मियांदाद और वीरेंद्र सहवाग जैसे बड़े खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए। जिस फॉर्म में रूट चल रहे हैं वो जल्द कई बड़े टेस्ट रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

रूट ने जड़ा 35वां टेस्ट शतक:

इस मैच में जो रूट ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। उन्होंने मुल्तान टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 375 गेंदों का सामना करते हुए 262 रनों की बड़ी पारी खेली। यह पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में रूट का दूसरा दोहरा शतक हो गया। बता दें रूट को 186 रनों के स्कोर पर जीवनदान मिला था। नसीम शाह की गेंद पर बाबर आज़म ने उनका आसान सा कैच छोड़ दिया था। रूट ने इससे पहले साल 2021 में श्रीलंका और भारत के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था।

ब्रूक के साथ की रिकॉर्ड साझेदारी:

इस मैच में रूट और ब्रूक ने मिलकर पाकिस्तान के गेंदबाज़ों की धज्जियां उड़ा दी। इन दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 454 रन की साझेदारी की। यह टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है। इससे पहले इंग्लैंड के लिए साल 1957 में कॉलिन काउड्रे और पीटर में ने 411 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की थी।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ हैरी ब्रूक का बड़ा धमाका, ठोका टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज़ तिहरा शतक

Tags :

.