मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Joe Root Record: जो रुट ने टेस्ट में किया बड़ा धमाका, एलिस्टर कुक के रिकॉर्ड की बराबरी की...

Joe Root Record: टेस्ट क्रिकेट में एक्टिव बल्लेबाज़ों में जो रुट जबरदस्त फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। कोहली और स्मिथ को पीछे छोड़ते हुए रुट (Joe Root Record) लगातार टेस्ट क्रिकेट में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। अब...
09:05 AM Aug 30, 2024 IST | Akbar Mansuri

Joe Root Record: टेस्ट क्रिकेट में एक्टिव बल्लेबाज़ों में जो रुट जबरदस्त फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। कोहली और स्मिथ को पीछे छोड़ते हुए रुट (Joe Root Record) लगातार टेस्ट क्रिकेट में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। अब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। इस मैच में उन्होंने शतक जड़ते हुए एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जो आज तक कोई इंग्लिश बल्लेबाज़ नहीं कर पाया। अब उनके निशाने पर सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा रनों 15921 का विश्व रिकॉर्ड भी बन गया हैं।

इंग्लैंड की सरजमीं पर बने सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज:

इंग्लैंड में ग्राम गूच, माइकल अर्थटन, नासिर हुसैन, एलिस्टर कुक और मार्क बुचर जैसे बड़े खिलाड़ी हुए हैं। लेकिन जो रुट अब धीरे-धीरे सभी को पीछे छोड़ते जा रहे हैं। उनके टेस्ट रिकॉर्ड पर नज़र डाले तो अब उनके निशाने पर सचिन का सबसे ज्यादा टेस्ट रनों का रिकॉर्ड भी आ गया हैं। जो रूट इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर आ गए हैं। उनसे पहले इस रिकॉर्ड पर एलेस्टेयर कुक कब्जा था। कुक ने इंग्लैंड की धरती पर 6568 रन बनाए थे।

जो रुट ने टेस्ट में किया बड़ा धमाका:

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जो रुट का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला हैं। उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 162 गेंदों में 13 चौके मदद से अपने करियर का 33वां शतक जड़ा। इसके बाद भी उनकी शानदार बल्लेबाज़ी जारी रही। लेकिन 143 रनों के स्कोर पर वो मिलान रत्नायके की गेंद पर आउट हो गए। इंटरनेशनल क्रिकेट में रुट का यह 49 शतक हो गया। उन्होंने इस मामले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

निशाने पर सचिन का महारिकॉर्ड:

टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त फॉर्म में खेल रहे जो रुट के निशाने पर अब सचिन का बड़ा रिकॉर्ड हो गया हैं। सचिन ने अपने टेस्ट करियर में 68 फिफ्टी जड़ी थी। जबकि इस मामले में वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल (66 फिफ्टी) दूसरे स्थान पर है। सचिन और चंद्रपॉल क्रिकेट को काफी समय पहले ही अलविदा कह चुके हैं ऐसे में अब रूट अगले कुछ टेस्ट मैचों में इन दोनों खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज ने निकोलस पूरन के पावर से जीता पहला टी-20 मैच, अफ्रीका को मिली करारी हार

Tags :
CRICKET NEWSeng vs slengland vs sri lankaJoe Rootjoe root test centuriesjoe root test hundredsSports newsSri Lanka vs England

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article