केन विलियमसन ने तोड़ा एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड, सेमीफाइनल में जड़ा दमदार शतक

Kane Williamson: चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लाहौर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड...
केन विलियमसन ने तोड़ा एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड  सेमीफाइनल में जड़ा दमदार शतक

Kane Williamson: चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लाहौर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 362 रन बनाए। इस मुकाबले में न्यूज़ीलैंड के लिए केन विलियमसन (Kane Williamson) ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।

विलियमसन ने तोड़ा एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ केन विलियमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली। विलियमसन का इंटरनेशनल क्रिकेट में ये 48वां शतक भी है। वनडे क्रिकेट में यह उनका 15वां शतक हो गया। उन्होंने एबी डिविलियर्स को इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में पीछे छोड़ने का काम किया। इसके साथ ही उन्होंने राहुल द्रविड़ और स्टीव स्मिथ की बराबरी की है, जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 48 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।

विलियमसन बने 19 हज़ारी

केन विलियमसन ने अपनी पारी के 27 रन पूरे करते ही एक बड़ा मुकाम करियर में हासिल किया है। विलियमसन ने न्यूजीलैंड की तरफ से पहली बार साल 2010 में इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। उसके बाद से खबर लिखे जाने तक वह 370 मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 440 पारियों में 19000 रन निकले हैं। विलियमसन के नाम इंटरनेशनल लेवल पर 47 शतक और 102 अर्धशतक दर्ज है।

न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

1. 19000 रन - केन विलियमसन
2. 18199 रन - रॉस टेलर
3. 15289 रन - स्टीफन फ्लेमिंग
4. 14676 रन - ब्रेंडन मैकुलम
5. 13463 रन - मार्टिन गप्टिल

ये भी पढ़ें: रचिन के बाद विलियमसन ने जड़ा शतक, न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 363 रनों का टारगेट

Tags :

.