केन विलियमसन बने 7 हजारी, विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा
Kane Williamson Records: केन विलियमसन चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले जबरदस्त फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान में चल रही ट्राई सीरीज के दूसरे मैच में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जमाया। इसके साथ ही उन्होंने न्यूज़ीलैंड की टीम को लगातार दूसरी जीत दिलाई। बता दें लाहौर में खेले गए मैच में न्यूज़ीलैंड का सामना साउथ अफ्रीका से हुआ था। जिसमें न्यूज़ीलैंड की टीम ने चार विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में केन विलियमसन ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।
केन विलियमसन बने 7 हजारी
न्यूज़ीलैंड के लिए पिछले कई सालों से प्रमुख बल्लेबाज़ की भूमिका निभा रहे केन विलियमसन ने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 133 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को 305 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट से शानदार जीत दिलाई। केन विलियमसन ने लगभग 6 साल बाद वनडे क्रिकेट में शतक लगाया हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने 7 हज़ार वनडे रन भी पूरे कर लिए हैं।
विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा
इस मैच में केन विलियमसन ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ सात हज़ार रन बनाने का रिकॉर्ड हाशिम अमला (151 पारियां) के नाम दर्ज हैं। जबकि केन विलियमसन ने कोहली को पीछे छोड़कर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 7,000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। विराट कोहली ने 161 पारियों में 7 हज़ार रन पूरे किए थे।
फाइनल में पहुंची न्यूज़ीलैंड की टीम
न्यूज़ीलैंड की टीम ने लगातार दो मैचों में जीत के साथ ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह बना ली। अब पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले से दूसरी टीम का स्थान तय होगा। अगले मैच में जीतने वाली टीम ट्राई सीरीज के फाइनल में कीवी टीम से भिड़ेगी। चैम्पियंस ट्रॉफी के लिहाज से यह सीरीज बेहद ख़ास मानी जा रही हैं।
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर