Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो का प्रोमो वीडियो लॉन्च, टीम इंडिया के सितारे भी आए नजर
Kapil Sharma Show: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' लोगों को काफी पसंद आता हैं। कपिल शर्मा का ये शो काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में रहता हैं। इस शो (Kapil Sharma Show) में हंसी मज़ाक के साथ काफी मनोरंजन होता है। इस कॉमेडी शो में एक साथ कई बड़ी हस्तियां हिस्सा लेती हैं। फिलहाल 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' का दूसरा सीजन शुरू होने वाले वाला है। जिसका प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। इसमें टीम इंडिया के कई सितारे भी नज़र आ रहे हैं।
दूसरा सीजन 21 सितंबर से शुरू होगा:
रिपोर्ट के मुताबिक कपिल शर्मा शो का दूसरा सीजन 21 सितंबर से शुरू होगा। इसका एक प्रोमो वीडियो लॉन्च किया गया हैं। इस वीडियो में बॉलीवुड जगत के कई बड़े सितारों के साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जुनियर एंटीआर भी नजर आ रहे हैं। वहीं इस प्रोमो के आखिर में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी भी हंसी मज़ाक करते नज़र आ रहे हैं।
सवाल पर हंसते हुए दिखाई दिए क्रिकेटर:
बता दें इस प्रोमो वीडियो में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज अक्षर पटेल नजर आ रहे हैं। अब जब कपिल शर्मा का शो हैं तो सभी के चेहरों पर हंसी तो दिखाई देनी ही थी। इस वीडियो में कपिल रोहित से एक सवाल पूछते हैं। जिस पर टीम इंडिया के ये सभी स्टार खिलाड़ी जोर-जोर से हंसने लगते हैं।
आप भी देखें ये वीडियो:
When your favourite guests meet Kapil & gang, Shanivaar ka Funnyvaar banna pakka hai 😉
Watch #TheGreatIndianKapilShow Season 2 from 21 September, raat 8 baje, sirf Netflix par!#TheGreatIndianKapilShowOnNetflix pic.twitter.com/yNumhCh4s3
— Netflix India (@NetflixIndia) September 14, 2024
ये भी पढ़ें: Duleep Trophy 2024: दिलीप ट्रॉफी में बड़े-बड़े दिग्गज हुए फेल, मुशीर खान ने ठोका दमदार शतक