टीम इंडिया के इस बल्लेबाज़ ने अचानक क्रिकेट को कहा अलविदा, 2020 में खेला था आखिरी मुकाबला
Kedar Jadhav Retirement: टीम इंडिया फिलहाल टी-20 विश्वकप में अपने पहले मुकाबले की तैयारियों में जुटी है। लेकिन इसी बीच भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। टीम इंडिया के खिलाड़ी केदार जाधव (Kedar Jadhav Retirement) ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से सन्यांस ले लिया है। उन्होंने सोमवार को ट्विटर (X) पर पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी। जाधव टीम इंडिया के साथ आईपीएल में अपनी धाक जमा चुके हैं। टी-20 विश्वकप के समय केदार जाधव ने क्रिकेट को अचानक अलविदा कह दिया।
2020 में खेला था आखिरी मुकाबला:
बता दें केदार जाधव पिछले काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दुरी बनाए हुए थे। लेकिन इस दौरान वो आईपीएल में जरूर नज़र आए। अब उन्होंने टीम इंडिया के साथ सभी प्रकार की लीग को अलविदा कह दिया है। बता दें जाधव ने अपना अंतिम मुकाबला साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में खेला था। उसके बाद उन्हें फिर कभी टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला। अब इतने समय बाद उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी:
केदार जाधव एक समय टीम इंडिया के लिए सबसे उपयोगी खिलाड़ियों में शुमार थे। वो टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी के साथ स्पिन गेंदबाज़ी भी करते थे। लेकिन 2020 के बाद उन्हें कभी टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला। ऐसे में उन्होंने सोमवार को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से सन्यास का एलान कर दिया। उन्होंने ट्विटर (X) पर पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी अपने फैन्स को दी। जाधव ने अपने पोस्ट में लिखा कि ''आपने जो प्यार और समर्थन मुझे दिया उसके लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। मुझे आज 3 बजे से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायर माना जाए।''
आरसीबी के लिए खेला आखिरी मैच:
केदार जाधव का आईपीएल में भी खूब जलवा देखने को मिला। जाधव आईपीएल में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं। अगर आखिरी बार की बात करें तो वो साल 2023 के आईपीएल सीजन में आरसीबी के लिए खेल चुके हैं। इससे पहले जाधव ने 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नज़र आए। इसके अलावा वो दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। अब जाधव आईपीएल में भी खेलते दिखाई नहीं देंगे।
ये भी पढ़ें: टी-20 विश्वकप से पहले क्रिकेट पर फिंक्सिंग साया, सट्टा लगाने के आरोप में इंग्लैंड ने इस खिलाड़ी को किया बैन