मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Khajuraho : खजुराहो के सार्थ मिश्रा ने बढ़ाया मान, चीन में एशियन यूथ टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में जीता कांस्य

Khajuraho's Sarth Mishra wins bronze : खजुराहो। मध्यप्रदेश के खजुराहो के सार्थ मिश्रा ने देश का मान बढ़ाया है। सार्थ ने चीन के चोंगकिंग में एशियन यूथ टेबल टेनिस चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इस चैंपियनशिप में पूरे एशिया...
08:11 PM Jul 05, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Khajuraho's Sarth Mishra wins bronze : खजुराहो। मध्यप्रदेश के खजुराहो के सार्थ मिश्रा ने देश का मान बढ़ाया है। सार्थ ने चीन के चोंगकिंग में एशियन यूथ टेबल टेनिस चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इस चैंपियनशिप में पूरे एशिया की सर्वश्रेष्ठ युवा प्रतिभाओं के बीच मुकाबला हुआ।

MP के सार्थ ने प्रतियोगिता में UP का किया प्रतिनिधित्व

सार्थ की अंडर 19 टीम ने इस प्रतियोगिता में उत्तरप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। सार्थ का कहना है कि इतनी बड़ी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतना सपना सच होने जैसा है। मुझे उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है। वहीं मेरा दिल खजुराहो, मध्यप्रदेश है। दोनों राज्यों का समर्थन अविश्वसनीय रहा। उन्होंने दोनों राज्यों के अपने प्रशंसकों को उत्साहवर्धन के लिए धन्यवाद दिया और अपनी इस जीत को प्रशंसकों को समर्पित किया।

लगातार दूसरी साल चैंपियनशिप में जीता खिताब

सार्थ मिश्रा मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की पर्यटन नगरी खजुराहो के पास राजनगर के रहने वाले हैं। यह लगातार दूसरा साल है, जब सार्थ ने एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में पदक जीता है। उन्होंने 2023 में दोहा, कतर में आयोजित अंडर 19 बॉयज चैंपियनशिप की टीम स्पर्धा में भी कांस्य पदक जीत कर देश का मान बढ़ाया था।(Khajuraho's Sarth Mishra wins bronze)

ब्रिक्स गेम्स में भी कांस्य जीत चुके हैं सार्थ

सार्थ मिश्रा ने दक्षिण अफ्रीका में हुए ब्रिक्स गेम्स में बॉयज़ टीम इवेंट में कांस्य पदक, बॉयज़ डबल्स में रजत पदक, मिक्स डबल्स में स्वर्ण पदक और डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेंडर, एएल में बॉयज़ सिंगल्स में कांस्य पदक भी जीत चुके हैं। वहीं ऐन, यूएई और डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेंडर, जॉर्डन में उन्होंने मिक्स डबल्स में स्वर्ण पदक जीता था।

यह भी पढ़ें : T-20 वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया की जीत के जश्न में डूबा मुंबई, कैप्टन ने सुनाए जीत के रोमांचक किस्से

यह भी पढ़ें : Paris Olympics 2024: ओलंपिक के लिए जाने से पहले खिलाड़ियों को पीएम मोदी ने दिया जीत का मंत्र!...

Tags :
Asian Youth Table Tennis ChampionshipKhajurahoKhajuraho's Sarth Mishra wins bronzeMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsएशियन यूथ टेबल टेनिस चैंपियनशिपखजुराहोमध्यप्रदेश न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article