मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

आईपीएल से पहले अजिंक्य रहाणे ने पिच पर की पूजा-पाठ, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

IPL 2025: आईपीएल की शुरुआत में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। हाल ही में कोलकाता की टीम ने अपने नए कप्तान का एलान किया था। केकेआर (IPL 2025) की टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई...
03:08 PM Mar 13, 2025 IST | Akbar Mansuri

IPL 2025: आईपीएल की शुरुआत में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। हाल ही में कोलकाता की टीम ने अपने नए कप्तान का एलान किया था। केकेआर (IPL 2025) की टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई हैं। आईपीएल से पहले अजिंक्य रहाणे ने ईडन गार्डन्स में एक विशेष पूजा समारोह के साथ की। इस दौरान उनके साथ हेड कोच चंद्रकांत पंडित और बॉलिंग कोच भरत अरुण सहित कई प्रमुख सदस्य शामिल रहे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।

बेहतर प्रदर्शन की कामना के लिए की पूजा

कोलकाता नाइट राइडर्स ने टीम के लिए एक नए सीजन की शुरुआत और बेहतर प्रदर्शन की कामना करने के लिए आयोजित की गई थी। बता दें अभ्यास का आगाज करने से पहले टीम के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ ने किया खास काम। जहां सभी ने ईडन गार्डन्स में की पूजा, इस दौरान स्टंप्स पर माला चढ़ाई थी। साथ ही वहां मौजूद टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने नारियल भी फोड़ा था। नए सफर की शुरुआत से पहले किया जाता है। इस पूजा का उद्देश्य टीम को सकारात्मक ऊर्जा और सफलता की ओर मार्गदर्शन करना था।

आईपीएल की गत विजेता केकेआर

आईपीएल 2024 में शानदार क्रिकेट खेला था, जिसके बाद टीम ने खिताब जंग में SRH को मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। उस वक्त टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर थे, जो इस साल से पंजाब टीम के लिए खेलेंगे। वहीं अब कोलकाता टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे को मिली है और वेंकटेश अय्यर को उप-कप्तान बनाया गया है।

IPL 2025 के लिए केकेआर टीम

वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, एनरिक नॉर्खिया, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, क्विंटन डी कॉक, अंगकृष रघुवंशी, स्पेंसर जॉनसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, मोईन अली, वैभव अरोड़ा, रोवमन पॉवेल, अजिंक्य रहाणे, उमरान मलिक, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसोदिया, मयंक मारकंडे।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का होली से पहले बड़ा धमाका, चैम्पियंस ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

Tags :
ajinkya rahane kkr captainipl 2025ipl Kolkata knight riderskolkata knight riders pujakolkata puja

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article