आरसीबी की धमाकेदार जीत, केकेआर को पहले मैच में 7 विकेट से हराया
KKR vs RCB:आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच ईडेन गार्डंस पर खेला गया है। इस मैच में आरसीबी ने केकेआर को 7 विकेट से हराकर जीत से आगाज किया। दोनों टीमें इस बार नए-नए कप्तानों के साथ खेलने उतरी हैं। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन शानदार बल्लेबाज़ी के चलते आरसीबी के सामने केकेआर ने 175 रन का लक्ष्य रखा है।
आरसीबी की धमाकेदार जीत
आरसीबी की टीम ने केकेआर को पहले ही मैच में जबरदस्त मात दी। आरसीबी के लिए इस मैच में विराट कोहली और फील साल्ट ने तूफानी बल्लेबाज़ी की। सॉल्ट ने विराट कोहली के साथ टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी निभाई। कप्तान रजत पाटीदार ने 34 रनों की पारी खेली। जबकि कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।
केकेआर के लिए रहाणे ने खेली बड़ी पारी
केकेआर ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 174 रन बनाए। केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में क्विटंन डिकॉक को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ चार रन बना सके। इसके बाद मोर्चा सुनील नरेन और अजिंक्य रहाणे ने संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 55 गेंदों में 103 रनों की तूफानी साझेदारी हुई। आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या ने तीन जबकि जोश हेजलवुड ने दो विकेट चटकाए। इसके अलावा यश दयाल, रसिख सलाम और सुयश शर्मा को एक-एक सफलता मिली।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का होली से पहले बड़ा धमाका, चैम्पियंस ट्रॉफी पर जमाया कब्जा