IPL 2025 KKR vs RCB: आरसीबी ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, देखें प्लेइंग 11
IPL 2025 KKR vs RCB: आईपीएल 2025 का आगाज हो गया है आईपीएल के इस सीजन का पहला मुकाबला गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (IPL 2025 KKR vs RCB) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच ईडेन गार्डंस पर खेला जा रहा है। दोनों टीमें इस बार नए-नए कप्तानों के साथ खेलने उतरी हैं। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है।
आरसीबी ने किया दो स्पिनर्स को शामिल
आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान रजत पाटीदार ने बताया कि इस मैच के लिए उनकी प्लेइंग 11 में चार तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स को शामिल किया गया है। वहीं, केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बताया कि वह तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिन गेंदबाजों के साथ खेलते नजर आएंगे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए इस सत्र में डेब्यू कर रहे हैं।
विराट कोहली का हुआ बड़ा सम्मान
इस मैच की शुरुआत से पहले बारिश के कारण टॉस में देरी हुई। वहीं ओपनिंग सेरेमनी के दौरान विराट कोहली का सम्मान हुआ। बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने विराट को सम्मानित किया। कोहली 18 सीजन से एक ही टीम के लिए आईपीएल खेल रहे हैं। लेकिन विराट कोहली की टीम एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
यह भी पढ़ें:
केकेआर बनाम आरसीबी मुकाबला आज, जानें ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़