IND vs PAK: अश्विन-बुमराह को पछाड़ कुलदीप यादव ने रचा इतिहास, किया ये बड़ा कीर्तिमान हासिल
IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच घमासान हो रहा है। पाकिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस (IND vs PAK) जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। इस मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी कुछ ख़ास नहीं रही है। पाकिस्तान की इस पारी में सर्वाधिक स्कोर सऊद शकील ने बनाया। सऊद शकील ने 62 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान की पूरी टीम 241 रनों पर ढेर हो गई।
कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाज़ी
पाकिस्तान के बल्लेबाज़ इस मैच कुलदीप यादव की फिरकी को नहीं समझ पाए। पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों ने एक दो अच्छी पारियों की बदौलत अपना स्कोर 240 रनों तक पहुंचा दिया था। इस मैच में कुलदीप यादव ने लगातार दो गेंद पर दो विकेट लिए, हालांकि वो हैट्रिक से चूक गए। वो इस मैच में भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे। हार्दिक पंड्या ने भी दो सफलता हासिल की। पाकिस्तान की पूरी टीम 241 रनों पर सिमट गई।
कुलदीप यादव ने रचा इतिहास
इस मैच में कलदीप यादव में अश्विन और बुमराह जैसे बड़े गेंदबाज़ों को पछाड़कर नया इतिहास बना दिया। कुलदीप ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए। उन्होंने 163वें मैच की 170वीं पारी में यह बड़ा कारनामा किया और इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 300 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में आर. अश्विन और जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया।
सबसे कम पारियों में 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज
1. कपिल देव - 146 विकेट
2. मोहम्मद शमी - 161 विकेट
3. अनिल कुंबले - 169 विकेट
4. कुलदीप यादव 170 विकेट
5. रविचंद्रन अश्विन 173 विकेट
यह भी पढ़ें:
विराट कोहली की घुटने की चोट कितनी गंभीर..? अब उनकी इंजरी पर आया ये बड़ा अपडेट सामने