मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Lausanne Diamond League में नीरज चोपड़ा का शानदार प्रदर्शन, 89.49 मीटर दूर फेंका भाला

Lausanne Diamond League: भारत के स्टार जेवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का शानदार प्रदर्शन जारी है। पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने गुरुवार को लुसाने डायमंड लीग (Lausanne Diamond League) में भी अपना दमखम दिखाया। हालांकि...
06:46 AM Aug 23, 2024 IST | Akbar Mansuri

Lausanne Diamond League: भारत के स्टार जेवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का शानदार प्रदर्शन जारी है। पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने गुरुवार को लुसाने डायमंड लीग (Lausanne Diamond League) में भी अपना दमखम दिखाया। हालांकि नीरज अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं होने से कुछ निराश जरूर हुए थे। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने 89.49 मीटर थ्रो के साथ लुसाने डायमंड लीग में दूसरा स्थान प्राप्त किया। नीरज 90 मीटर के लक्ष्य से मामूली सा चूक गए। जबकि एंडरसन पीटर्स ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए 0.61 मीटर थ्रो के साथ पहला स्थान पाया।

शुरू में संघर्ष करते दिखे नीरज चोपड़ा:

लुसाने डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने शानदार फॉर्म दिखाते हुए दूसरा स्थान पाया। पेरिस ओलंपिक में भी नीरज चोपड़ा पाकिस्तान के अरसद नदीम से कुछ अंकों से पिछड़ गए थे। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने ओलंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। लुसाने डायमंड लीग में में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। नीरज चोपड़ा लुसाने डायमंड लीग में के इस इवेंट में शुरू में संघर्ष करते दिखे। उनका पहला थ्रो 82.10 मीटर तक पहुंचा। लेकिन इसके बाद वापसी करते हुए उन्होंने 89.49 मीटर थ्रो किया।

लुसाने डायमंड लीग में नीरज का शानदार प्रदर्शन जारी:

भारत के जेवेलिन स्टार नीरज चोपड़ा पिछले दो साल से लुसाने डायमंड लीग में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने 2022 और 2023 में लुसाने डायमंड लीग में पहला स्थान काबिज किया। इसके साथ ही उनका पेरिस ओलंपिक में भी जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। अब लुसाने डायमंड लीग में में नीरज ने दूसरा स्थान पाया हैं। अब नीरज आगे भी इस तरह ही अपना प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे।

इन दिग्गजों ने लिया लीग में हिस्सा:

लुसाने डायमंड लीग में कई बड़े जेवलिन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया हैं। इसमें नीरज चोपड़ा के अलावा एंडरसन पीटर्स, जैकब वडलेज और जूलियन वेबर जैसे नाम शामिल रहे। हालांकि ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम इस काम्पटिशन में हिस्सा नहीं ले पाए। अरसद नदीम ने पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था। वो फिलहाल चोट के चलते इस लीग में हिस्सा नहीं ले पाए।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का नया गेंदबाजी कोच होगा यह अफ्रीकी तेज गेंदबाज, जानिए...

Tags :
Anderson PetersJavelin ThrowLausanne Diamond LeagueLausanne Diamond League hindi newsLausanne Diamond League newsNeeraj Chopraneeraj chopra hindi newsneeraj chopra latest newsNeeraj Chopra newsparis olympics

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article