टी-20 इतिहास का सबसे खतरनाक स्पेल, लॉकी फर्ग्यूसन ने 24 गेंदों पर नहीं दिया एक भी रन

Lockie Ferguson T20 Record: न्यूज़ीलैंड और पापुआ न्यू गिनी के मैच में एक गज़ब का रिकॉर्ड देखने को मिला। जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। कीवी तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson T20 Record) ने इतिहास का...
टी 20 इतिहास का सबसे खतरनाक स्पेल  लॉकी फर्ग्यूसन ने 24 गेंदों पर नहीं दिया एक भी रन

Lockie Ferguson T20 Record: न्यूज़ीलैंड और पापुआ न्यू गिनी के मैच में एक गज़ब का रिकॉर्ड देखने को मिला। जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। कीवी तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson T20 Record) ने इतिहास का सबसे खतरनाक स्पेल डाला। फर्ग्यूसन ने इस मैच में अपने स्पेल के चारों ओवर मेडन फेंके हैं। टी-20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले लॉकी फर्ग्यूसन इंटरनेशनल टी-20 में दूसरे गेंदबाज बने हैं। फर्ग्यूसन ने 4 ओवर में एक भी रन ना देते हुए तीन विकेट भी चटकाए।

4 ओवर 4 मेडन 3 विकेट..

क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ यह दूसरा ऐसा मौका था, जब किसी गेंदबाज़ ने अपने स्पेल के चारों ओवर मेडन फेंके थे। फर्ग्युसन की कहर बरपाती गेंदों के आगे पापुआ न्यू गिनी के बल्लेबाज़ी सहम गए। पापुआ न्यू गिनी के बल्लेबाज़ फर्ग्युसन की गेंद पर रन बनाना तो दूर उसे बल्ले से टच भी नहीं पा रहे थे। बता दें लॉकी फर्ग्यूसन ने अपने स्पेल की 24 गेंद पर एक भी रन नहीं दिया। इस दौरान उन्होंने ने 3 बड़ी सफलता भी हासिल की।

अब नहीं टूटेगा ये रिकॉर्ड!

बता दें फर्ग्युसन का ये रिकॉर्ड क्रिकेट में अमर हो गया। क्योंकि अब पहले तो किसी भी गेंदबाज़ के लिए चारों ओवर मेडन डालना ही करिश्मा होगा। इसके साथ ही तीन सफलता हासिल करना बड़ी बात होगी। अब ये रिकॉर्ड उस समय टूटेगा जब कोई गेंदबाज़ टी-20 क्रिकेट में चारों ओवर मेडन डालने के साथ तीन से अधिक सफलता हासिल करेगा। अन्यथा इस रिकॉर्ड की सिर्फ बराबरी हो सकती है, कभी टूटेगा नहीं।

कनाडा का ये गेंदबाज़ कर चुका है ये कारनामा:

सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट फैन्स तक लॉकी फर्ग्यूसन के इस स्पेल की चर्चा खूब हो रही है। ऐसा कारनामा कई सालों में देखने को मिलता है। हालांकि इससे पहले कनाडा के साद बिन जफर ने ऐसा ही करिश्माई स्पेल डाला था। उन्होंने पनामा टीम के खिलाफ 4 ओवर के स्पेल में बिना एक रन दिए 2 विकेट लिए थे। इंटनेशनल टी-20 क्रिकेट में फर्ग्युसन ये कारनामा करने वाले फुल मेंबर टीम के पहले गेंदबाज बन गए हैं।

न्यूज़ीलैंड की जीत के साथ विदाई:

इस धमाकेदार जीत के साथ कीवी टीम की इस टी-20 विश्वकप से विदाई हो गई। लेकिन पिछले दो मैचों से न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों का धमाका देखने को मिल रहा है। कीवी गेंदबाज़ों ने पापुआ न्यू गिनी के बल्लेबाज़ों की भी खस्ता हालत कर दी। फर्ग्युसन के इस खतरनाक स्पेल के अलावा साउथी और बोल्ट ने भी पापुआ न्यू गिनी के बल्लेबाज़ों पर खूब कहर बरपाया। इस छोटे लक्ष्य को कीवी टीम ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

ये ही पढ़ें: विराट कोहली की फॉर्म बनी चिंता!, अब बैटिंग कोच का सामने आया ये बड़ा बयान

Tags :

.