मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Longest spell in Test cricket: केशव महाराज ने टेस्ट क्रिकेट में किया ये कमाल, 23 साल बाद दिखा ये नजारा...

Longest spell in Test cricket: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ड्रा पर खत्म हो गया। फिलहाल एक टेस्ट मैच (Longest spell in Test cricket) और सीरीज में खेला जाना बाकी है।...
08:27 PM Aug 13, 2024 IST | Akbar Mansuri

Longest spell in Test cricket: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ड्रा पर खत्म हो गया। फिलहाल एक टेस्ट मैच (Longest spell in Test cricket) और सीरीज में खेला जाना बाकी है। उस टेस्ट मैच को लेकर दोनों ही टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। लेकिन पहले टेस्ट मैच के दौरान टेस्ट क्रिकेट में एक अलग ही रिकॉर्ड (Longest spell in Test cricket) देखने को मिला। यह नज़र टेस्ट में तक़रीबन 23 साल साल बाद देखने को मिला। ये कारनामा अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने किया। उन्होंने साल 2001 के बाद टेस्ट क्रिकेट का सबसे लंबा स्पेल डाला।

महाराज ने फेंकी लगातार 240 गेंदें:

टेस्ट क्रिकेट में पहले गेंदबाज़ काफी देर तक गेंदबाज़ी करते रहते थे। लेकिन टी-20 फॉर्मेट के आने के बाद टेस्ट में भी गेंदबाज़ छोटे-छोटे स्पेल डालते हैं। लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ केशव महाराज ने एक ही एंड से लगातार 240 गेंदें डाली। यह टेस्ट क्रिकेट का साल 2001 के बाद सबसे लंबा स्पेल हो गया। बता दें वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में केशव महाराज ने लगातार 40 ओवर फेंक कर रिकॉर्ड कायम कर लिया। वो अफ्रीका के लिए लगातार 40 ओवर गेंदबाज़ी करने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए।

ज़िम्बाव्बे के रे प्राइस के नाम ये रिकॉर्ड:

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे लंबा स्पेल फेंकने का रिकॉर्ड ज़िम्बाव्बे के रे प्राइस के नाम हैं। बता दें ज़िम्बाव्बे के रेमंड विलियम प्राइस ने स्पिन गेंदबाजी करते हुए साल 2001 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे लंबा स्पेल फेंका था। उन्होंने लगातार 252 गेंद यानी 42 ओवर तक गेंदबाज़ी करके रिकॉर्ड कायम किया था। साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने लगातार 40 ओवर तक गेंदबाज़ी की।

हरभजन सिंह भी नहीं ज्यादा पीछे:

इस मामले में टीम इंडिया के स्पिनर हरभजन सिंह भी ज्यादा पीछे नहीं हैं। भारतीय स्पिनर हरभजन ने भी लगातार गेंदबाज़ी का रिकॉर्ड बनाया था। बता दें हरभजन सिंह सबसे लम्बे स्पेल डालने वाले गेंदबाज़ों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। हरभजन सिंह ने श्रीलंका के खिलाफ 2008 में खेले गए टेस्ट मैच में लगातार 234 गेंद (39 ओवर) गेंदबाज़ी की थी।

यह भी पढ़ें: तो पाकिस्तान से छिन जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का बड़ा बयान

Tags :
3 longest bowling spells in TestsCRICKET HINDI NEWScricket samacharlatest cricket newslongest bowling spells cricketLongest spell in TestLongest spell in Test CricketTEST CRICKET RECORDS

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article