मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

नाथन लियोन को सताया पंत का डर, कहा- उनके सामने गेंदबाजी करना बड़ी चुनौती

Lyon vs Pant: भारतीय टीम में अब ऋषभ पंत की तीनों फॉर्मेट में दमदार वापसी हो गई है। ऐसे में अब विपक्षी टीम के गेंदबाज़ों को पंत का भय (Lyon vs Pant) लगना शुरू हो गया। हाल ही में पंत...
08:07 PM Sep 26, 2024 IST | Akbar Mansuri

Lyon vs Pant: भारतीय टीम में अब ऋषभ पंत की तीनों फॉर्मेट में दमदार वापसी हो गई है। ऐसे में अब विपक्षी टीम के गेंदबाज़ों को पंत का भय (Lyon vs Pant) लगना शुरू हो गया। हाल ही में पंत को लेकर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट ने बड़ा बयान दिया था। अब ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने भी पंत को लेकर अपना भय सब के सामने रखा। नाथन लियोन के मुताबिक इस समय पंत को गेंदबाज़ी करना सबसे चुनौतीपूर्ण होगा।

पंत के सामने गेंदबाजी करना बड़ी चुनौती: लियोन

बता दें स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में नाथन लियोन ने रिसबाह पंत को लेकर अपनी बात रखी। लियोन कहा कि ''जब आप पंत को गेंदबाज़ी कर रहे हो तो आपको पूरी तरह एक्टिव रहना पड़ेगा, उनके सामने गलती का कोई मौका नहीं रखना होगा। इसलिए इस समय ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज़ को गेंदबाज़ी करना सबसे बड़ी चुनौती रहेगी।'' ऐसे में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले कहीं ना कहीं ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों में पंत के प्रति थोड़ा भय नज़र अभी से आना शुरू हो गया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन:

ऋषभ पंत का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन हमेशा से ही शानदार रहा है। खकसकर जब उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाज़ी का मौका मिले तो आंकड़े एकदम से ही बदल जाते हैं। पिछली दो टेस्ट सीरीज में पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 12 पारियों में 624 रन बन चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक भी निकले हैं। ऐसे में इस साल होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पंत का योगदान भारत के लिए काफी अहम रहेगा।

'इतिहास का सबसे शानदार कमबैक': एडम गिलक्रिस्ट

लियोन से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी। एक पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि "ऋषभ पंत की वापसी इतिहास के सबसे शानदार कमबैक में से एक है।'' बता दें ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज विकेटकीपर बल्‍लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने उनकी तारीफ की है।

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान ने एकदिवसीय क्रिकेट में रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को वनडे में लगातार दूसरी बार दी मात

Tags :
Australia vs India TestsBorder-Gavaskar TrophyIndia VS AustraliaLyon vs PantNathan Lyon on Rishabh Pant

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article